- बिजली के साथ पानी संकट से जूझे हजारों लोग

KANPUR: आलूमंडी व लकड़मंडी फीडर से जुड़े हजारों लोगों को थर्सडे की देररात से फ्राईडे की शाम तक जबरदस्त बिजली संकट से जूझना पड़ा। सैकड़ों घर रातभर अन्धेरे में डूबे रहे, सुबह भी लाइट न आने से पानी संकट से अलग से जूझना पड़ा। केस्को इम्प्लाइज के मुताबिक थर्सडे की आधी रात 12 बजे करीब आलूमंडी सबस्टेशन के धनकुट्टी फीडर की केबिल में अंडरग्राउंड केबिल फाल्ट हो गया। इसकी वजह से सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। फाल्ट मिलने पर दो ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई बन्द कर अन्य मोहल्लों को बिजली दी जाने लगी। इन दोनों सबस्टेशन से जुड़े घर फ्राईडे की शाम 6 बजे करीब रोशन हो सके। कुल मिलाकर लोगों को बिजली के साथ पानी संकट से भी जूझना पड़ा। इसी तरह थर्सडे की देररात एक बजे करीब ट्रक ने लकड़मंडी फीडर के पोल में टक्कर मार दी है। इससे इंसुलेटर डैमेज हो गए और सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। केस्को इम्प्लाइज को फ्राईडे की देरशाम पॉवर सप्लाई नॉर्मल कर सके। वहीं फ्राईडे की दोपहर दालमंडी सबस्टेशन का मालवीय पार्क फीडर ठप रहा।