- चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए संदिग्ध लोगों की तलाशी और आईडी चेक करने के आदेश

kanpur : रात में बढ़ रही क्राइम की वारदातों को रोकने के लिए अधिकारियों के कवायद शुरू कर दी है। ठंड के साथ चोरी व लूट की वारदातें बढ़ती देख पुलिस ने एक बार फिर गलियों में कंबल, गद्दे, बर्तन आदि बेचने वालों के सत्यापन की योजना बनाई है। थानेदारों से लेकर बीट सिपाहियों को भी ऐसे लोगों के नाम पते रजिस्टर में नोट करने और संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ करने के आदेश दिए हैं। खास नजर बावरिया और अन्य घुमंतू लोगों पर है।

17 दिन में हुई हैं 14 बड़ी वारदातें

हर साल सर्दी के मौसम में चोरी की वारदात बढ़ जाती हैं। इस बार भी दिवाली से अब तक 14 घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में अधिकारियों ने थानेदारों से सतर्क रहने और विशेष जांच अभियान चलाने को कहा है। रेलवे स्टेशन और सड़क किनारे झोपडि़यों में रहने वालों के साथ ही अनावश्यक रूप से रात में निकलने वालों की जांच करने के ि1लए कहा है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि कॉलोनियों में गश्त बढ़ाएं, सड़कों के किनारे टेंट लगाकर रहने वालों का सत्यापन जरूर करें।