कानपुर (ब्यूरो)। शासन से मिले प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के टारगेट को पूरा करने के लिए नगर निगम के पास अब दो महीने का भी समय नहीं बचा है जबकि टारगेट अभी 154 करोड़ रुपए दूर है। अब तक नगर निगम केवल 260 करोड़ ही वसूली कर सका है। टारगेट 414 करोड़ का है। नगर निगम का दावा है कि 145 करोड़ रुपये तो कई सरकारी विभागों पर बकाया है। सिर्फ ये ही मिल जाए तो टारगेट आराम से पूरा हो सकता है।

अभी भी 154 करोड़ दूर

वेडनेसडे को महापौर प्रमिला पांडेय ने फाइनेंशियल ईयर 23-24 की रेवेन्यू वसूली के संबंध में मीटिंग की। चीफ टैक्स निर्धारण अनिरुद्ध सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष का टारेगट 414 करोड़ है, जिसके सापेक्ष 260 करोड़ की वसूली हो चुकी है, अभी 154 करोड़ शेष है, जिसमें ज्यादातर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स पर टैक्स बकाया है। साथ ही पिछले वर्ष अच्छी वसूली होने पर 100 करोड़ का पुरस्कार सीएम ग्रिड योजना के तहत मिला है। जो कानपुर नगर विकास के काम पर खर्च होगा।

विभागों से बात की

बैठक में महापौर ने प्रयागराज रेल मंडल केडीआरएम हिमांशु बडोनी से और जेल अधीक्षक पराग डेयरी के एमडी से बात भी की और बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने को लेकर चर्चा की। मीटिंग में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय, अपर नगर आयुक्त, मो। अवेश, जगदीश यादव और जोनल अधिकारी विद्या सागर यादव, अनिरूद्ध सिंह आदि थे।