देहरादून(ब्यूरो) बीते एक माह से बिजली बिलों की बकाया वसूली की जा रही है। साथ ही रिमाइंडर के बाद भी बिल जमा न कराने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। हालांकि, मार्च के अंतिम दिनों में ऊर्जा निगम और सख्ती बरतने जा रहा है। दून के शहरी क्षेत्र में ही छह हजार से अधिक बकायेदार निगम की रडार पर हैं। जिनके कनेक्शन काटने की तैयारी है। दो हजार रुपये से दो लाख रुपये तक के इन बकायेदारों को कई बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं।

रिमाइंडर के बाद भी नहीं सुधर रहे
टारगेट को अचीव करने के लिए ऊर्जा निगम बिल वसूली को व्यापक अभियान चला रहा है। सभी सब स्टेशन में मेगा कैंप लगाने और उपभोक्ताओं को आनलाइन भुगतान के लिए प्रेरित किया जा रहा। इसके साथ ही बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजकर बिल जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है, इसके बावजूद भुगतान न करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक उपभोक्ता का फोन नंबर जुटाकर ऊर्जा निगम एसएमएस के माध्यम से भी बिल जारी कर रहा है।

6 हजार कंज्यूमर्स को भेजे नोटिस
दून सिटी में बीते कुछ दिनों में कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है। अब होली के बाद ऊर्जा निगम बकायेदारों को कोई मौका नहीं देगा। दो हजार रुपये से दो लाख रुपये तक के 6 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को रिमाइंडर भेजे गए हैं और शीघ्र बिल जमा न कराने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है।

15 दिन में ही थमा दिए बिल
बिलिंग कार्य के लिए निगम की ओर से अनुबंधित कंपनी के कर्मचारियों को भी उपभोक्ताओं को बिल जारी करने के निर्देश हैं। जिस पर कंपनी के कर्मचारी 12 से 15 दिन में ही बिजली का बिल उपभोक्ताओं को थमा रहे हैं। जिससे उपभोक्ता इसका विरोध कर रहे हैं। माह में दो बार बिल दिए जाने से उपभोक्ताओं में गफलत की स्थिति है।

सेटलमेंट का मौका
शहर में कई ऐसे प्रतिष्ठान व घर हैं, जहां वर्तमान में ताला लगा हुआ है। बंद पड़े ऐसे भवनों में बिजली कनेक्शन पर लंबे समय से बकाया है। जिस पर ऊर्जा निगम की ओर से इसे निस्तारित करने के लिए संपत्ति के स्वामी को सेटलमेंट का मौका दिया है। यदि कनेक्शन बंद कराना है तो उपभोक्ता बकाया राशि का भुगतान कर ऊर्जा निगम को सूचित कर दे, वहीं कनेक्शन जारी रखने के लिए भी नियमित भुगतान करने को कहा जा रहा है।

सभी कंज्यूमर्स से समय पर बिल भुगतान की अपील की जा रही है। हालांकि, ऊर्जा निगम बीते वर्ष की तुलना में अधिक राजस्व वसूल कर रहा है, लेकिन इसे और बेहतर करने का प्रयास है।
राहुल जैन, एसई (नगर), ऊर्जा निगम

dehradun@inext.co.in