कानपुर(ब्यूरो)। आपने ज्वेलरी, गाड़ी और अन्य कीमती चीजों की चोरी और उनकी रिपोर्ट दर्ज होने के कई मामले सुने होंगे। घर का कुत्ता, गाय, बकरी और दूसरे जानवर चोरी के केस दर्ज होने की बात भी सुनी होगी लेकिन क्या कभी चप्पल चोरी की रिपोर्ट दर्ज होते सुना है। अगर नहीं तो अब सुन लीजिए। भैरव मंदिर दर्शन करने के गए दबौली निवासी कांति सरन निगम की चप्पल चोरी हो गई। जिसके बाद उन्होंने इसकी ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नंगे पैर लौटना पड़ा
कांति सरन मार्केटिंग कंपनी में काम करते हैं। चप्पल चोरी की घटना से वे बहुत दुखी हैं। उन्होंने बताया कि वे रविवार सुबह 8 बजे भैरों मंदिर गए थे। इंट्री गेट पर भैरवी माता के सामने स्थित शिव मंदिर के किनारे फूल की दुकान के पास नीले रंग की दानेदार चप्पल उतारीं थीं। आधे घंटे बाद वापस आने पर उनकी चप्पल वहां से गुम हो गईं। आसपास जब चप्पल नहीं मिली तो उन्हें नंगे पैर ही घर आना पड़ा। पीडि़त का कहना है कि ये कोई सामान्य घटना नहीं है। हमारे धार्मिक स्थानों के बाहर दर्शन करने के लिए लोग बहुत आस्था के साथ आते हैं। यहां चोरी होना बेहद दुखद बात है। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए।