कानपुर (ब्यूरो)। पूरे साल कहीं भी रहें लेकिन त्योहार मनाने का असली मजा घरवालों के साथ ही आता है। लेकिन दूसरे शहरों में नौकरी या काम करने वालों के लिए फेस्टिव सीजन में घर पहुंचना किसी मिशन से कम नहीं होता। क्योंकि ट्रेनें काफी पहले ही फुल हो जाती हैं। होली के दौरान भी यही हाल है। सभी रुटीन ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं और लंबी वेटिंग मिल रही है। पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के साथ कई क्लोन ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में अगर आप भी घर जाने के लिए रिजर्वेशन कराना चाहते हैं तो एक बार इन ट्रेनों में ट्राइ कर सकते हैं।
पैसेंजर लोड के हिसाब से
रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में रूटीन ट्रेनों के फुल हो जाने पर दिल्ली, मुम्बई, सूरत, गोरखपुर समेत अन्य शहरों के लिए दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें शेड्यूल कर दी हैं। आप इन ट्रेनों में अभी कंफर्म रेल टिकट ले सकते हैं। एनसीआर रीजन के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि फेस्टिवल सीजन में पैसेंजर लोड को देखते हुए जहां होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 20 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच किया जाएगा। वहीं रूटीन ट्रेनों के नाम पर क्लोन ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा। जिनकी टाइमिंग रूटीन ट्रेन से डिफरेंट होगी।

वीकली ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे
स्पेशल और क्लोन ट्रेनें चलाने के अलावा लंबी दूरी के लिए चलने वाली वीकली या वीक में दो-तीन दिन चलने वाली ट्रेनों के फेर भी बढ़ाए जाएंगे। इससे भी पैसेंजर लोड मैनेज करने में सहूलियत होगी। जैसे जैसे पैसेंजर लोड बढऩे की रिपोर्ट रेलवे को मिल रही है, वैसे वैसे उन रूटों पर स्पेशल और क्लोन ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया जा रहा है। होली के तक अभी कई और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

ऑथराइज एजेंट से ही कराएं बुकिंग
पैसेंजर्स कई बार फेस्टिवल सीजन में कंफर्म टिकट मिलने की लालच में अवैध एजेंट से टिकट बुक करा लेते हैं। जिसकी वजह से उनको जर्नी के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ता है। लिहाजा सुरक्षित जर्नी करने के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑथराइज एजेंट से ही टिकट बुकिंग कराए और टिकट बुकिंग के दौरान अपना फोन नंबर ही लिखवाएं।

पैसेंजर्स कई बार फेस्टिवल सीजन में कंफर्म टिकट मिलने की लालच में अवैध एजेंट से टिकट बुक करा लेते हैं। जिसकी वजह से उनको जर्नी के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ता है। लिहाजा सुरक्षित जर्नी करने के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑथराइज एजेंट से ही टिकट बुकिंग कराए और टिकट बुकिंग के दौरान अपना फोन नंबर ही लिखवाएं।