कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी अपने साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन हब सी3आईहब से साइबर स्पेस और सिक्योरिटी के बढ़ते लैडस्केप के चलते स्टूडेंट्स को साइबर सिक्योरिटी स्किल प्रोग्राम से ट्रेंड करेगा। आठ हफ्ते के इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद आईआईटी की ओर से सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। प्रोग्राम का उद्देश्य स्टूडेंट्स को साइबरस्पेस और साइबर मुद्दों की टेक्निकल बेसिक बातों की गहरी जानकारी देना है। कोर्स में रीयल-टाइम साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी मैथड, टूल्स और उपकरणों की टेक्निक के बारे में बताया जाएगा। यह कोर्स एससी और एसटी कास्ट के कैंडीडेट्स के लिए फ्री है।


26 अप्रैल से होगा कोर्स का
कोर्स की स्टार्टिंग 26 अप्रैल, 2023 को चीफ गेस्ट नेशनल अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला करेंगे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सी3आईहब प्रो। मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल और इंटरेस्टेड लोग इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है। कोर्स में व्यापक रूप से साइबर सिक्योरिटी के इंपार्टेंट पहलुओं को कवर करने की कोशिश की गई है। कोशिश है कि यह कोर्स एक मजबूत वर्कफोर्स बनाने में हेल्प करेगा।


पूरा कोर्स होगा ऑनलाइन
कोर्स में सिस्टम सुरक्षा, मैलवेयर एनालिसिस, नेटवर्क सिक्योरिटी, क्रिप्टोग्राफी और आईओटी शामिल है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोग्राम है जो स्टूडेंट्स में फंडामेंटल नॉलेज और हैड्स आन एक्सपीरियंस देगा। प्रोग्राम के ऑनलाइन मोड में होने के चलते देश में कहीं से भी इसको किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए सी3आईहब की बेवसाइट पर विजिट करें।


क्या है सीआईहब
सी3आईहब आईआईटी में बना एक टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब है। यह इंटरडिसिप्लिनरी साइबर-फिजिकल सिस्टम्स पर नेशनल मिशन के तहत साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से वित्त पोषित है। यह साइबर-फिजिकल सिस्टम में सिक्योरिटी ड्राबैक का पता लगाकर उनकी सिक्योरिटी के लिए टूल्स डेवलप करता है।