कानपुर (ब्यूरो) बेकनगंज में तो एक प्राचीन मंदिर में अंदर जाने के लिए मेयर को ताला भी तुड़वाना पड़ा। एसीपी के साथ दौरे के दौरान बाबा बिरियानी और चांद बिरयानी की दुकान पर भी गई। यहां पर उन्होंने साफ कहा कि ये पहले प्राचीन मंदिर था, जिस पर अब ये कब्जा करके बिरयानी की दुकान चलाई जा रही है। जिसको किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुस्लिम इलाकों में 124 मंदिर
मेयर ने कहा कि मुस्लिम इलाकों में कुल 124 मंदिर ऐसे हैं। जिन पर कब्जे हो चुके हैं, उनको नोटिस भेजकर सात दिन में जवाब मांगा जाएगा, मेयर ने कहा अवैध कब्जे खाली कराए जाएंगे और मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा एक बार फिर से की जाएगी। इस मामले में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाएगा।

सदन में रखा जाएगा प्रस्ताव
मंदिरों व आसपास अवैध कब्जे को लेकर नगर निगम सख्त है। ऐसे में जून महीने में होने वाली सदन में इस पर प्रस्ताव रखा जाएगा। जिसमें अवैध कब्जे से लेकर मंदिरों को संरक्षित करने का मुद्दा अहम होगा। सदन में मंजूरी मिलने के बाद धरातल पर इसका काम जोरों शोर से शुरू हो जाएगा।