- सिटी की रोड्स, चौराहों और पार्को को केडीए भी चमकाएगा

-सबसे ज्यादा जोन वन में होंगे 83 करोड़ से डेवलपमेंट व‌र्क्स

KANPUR: सिटी की रोड्स, चौराहों और पार्को को केडीए भी चमकाएगा। इसके लिए केडीए ने सिटी में इन्फ्रास्ट्रक्चर व‌र्क्स के लिए 119 करोड़ रखे हैं। इसमें सबसे अधिक 83 करोड़ रुपए और सबसे कम 1.99 करोड़ रुपए जोन 4 के लिए केडीए के प्रस्तावित बजट में रखे हैं। वहीं साउथ सिटी के अधिकतर मोहल्ले वाले केडीए के जोन 3 व 4 में क्रमश: 6.75 और 4.44 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

बजट फाइनल करने में

केडीए बोर्ड की मीटिंग 24 मार्च को होनी है। कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन में होने वाली इस मीटिंग में फाइनेंशियल ईयर 2017-18 का बजट भी रखा जाएगा। केडीए के अफसर बजट फाइनल करने में जोर-शोर से लगे हुए हैं। इसी कड़ी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट व‌र्क्स के लिए केडीए ने 11938.66 लाख रुपए प्रस्तावित किए हैं।

--बॉक्स आइटम--

ग्रुप हाउसिंग के लिए बदलेगा लैंड यूज

केडीए ने कानपुर दुग्ध संघ से मिलकर निराला नगर स्थित पराग डेयरी में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाने की तैयारी की है। पराग डेयरी की 17.5 एकड़ जमीन पर केडीए 2 व 3 बीएचके फ्लैट बनाएगा। लेकिन अभी इस जमीन का लैंड यूज सार्वजनिक सुविधाएं हैं। ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए इसका लैंड यूज रेजीडेंशियल होना जरूरी है। इसी वजह से केडीए बोर्ड की मीटिंग में पराग डेयरी की 70822.50 वर्ग मीटर(17.5 एकड़) जमीन को आवासीय किए जाने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। केडीए बोर्ड की मुहर लगने के बाद विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी की तरह पराग डेयरी में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाया जा सकेगा।

ये होंगे व‌र्क्स

- रोड्स वाइडनिंग

- पार्को का ब्यूटीफिकेशन

- चौराहों का रिनोवेशन, ब्यूटीफिकेशन

- पार्किग प्वाइंट्स

- ट्रैफिक सिग्नल लाइटिंग व‌र्क्स

- सीवेज सिस्टम

- ड्रेनेज सिस्टम

इंफ्रास्ट्रक्चर व‌र्क्स

जोन-- बजट

एक- 8305.24 लाख

दो- 199.0 लाख

तीन- 675.0 लाख

चार- 444.0 लाख

माती- 1174.42 लाख

इलेक्ट्रिसिटी एंड मैकेनिकल व‌र्क्स- 1141.0 लाख

टोटल- 11938.66 लाख

केडीए बोर्ड मीटिंग में प्रपोजल

-नीलामी की तरह मनचाहे फ्लैट आवंटन पर रजिस्ट्रेशन फीस जब्त