कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के साथ वायरल बुखार के साथ लिवर, किडनी और ब्रेन हेमरेज के पेशेंट की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही वातावरण में बढ़ते पॉल्यूशन और बदलते मौसम के कारण भी सांस और हार्ट पेशेंट के मामले ओपीडी में बढ़ गए हैं।

मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी की ओपीडी में सांस और हार्ट पेशेंट की बढ़ती संख्या को देखते हुए डाक्टरों की टीम को तैनात किया गया है।

डेंगू के सात नए केस मिले
सैटरडे को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी रिपोर्ट में डेंगू के सात मामले सामने आए हैं। वहीं, चिकनगुनिया और मलेरिया के संक्रमितों की संख्या शून्य रही। संक्रमित पेशेंट केशवपुरम, न्यू शिवली रोड, टीपी नगर, फेथफुलगंज, हरदेव नगर, नानकारी, पारा प्रतापपुर से डेंगू के संक्रमित मिले। जबकि, हैलट की ओपीडी में आने वाले ज्यादातर पेशेंट वायरल बुखार के बाद जोड़ के दर्द से बेहाल होकर विशेषज्ञों के पास पहुंचे।

मेडिसिन डिपार्टमेंट में वायरल बुखार, लिवर, किडनी रोग के साथ वायरल बुखार के मामलों की संख्या 80 प्रतिशत रही। वहीं, गंभीर लक्षण के साथ पहुंचे 10 से 15 पेशेंट को भर्ती किया गया। मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में सांस के पेशेंट की संख्या में 200 के पास पहुंच गई है।