-आई एक्सक्लूसिव

- एलईडी मैसेज बोर्ड, प्रोजेक्टर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को इंटेलीजेंट वे में अवेयर करेगी ट्रैफिक पुलिस

- सेमिनार, मीटिंग के जरिए अवेयर करने के साथ रोड सेफ्टी और चौराहों को भी डेवलप करेंगे

-जागरूकता अभियान के लिए 15 लाख का खरीदा जाएगा सामान

KANPUR: इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत 33 करोड़ रुपए से हाईटेक कन्ट्रोल रूम और 75 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कानपुराइट्स को इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम और ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर करने की तैयारी शुरू हो गई। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सेमिनार करेगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रोजेक्टर, एलईडी मैसेज बोर्ड आदि के जरिए कानपुराइट्स को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी जाएगी। रोड सेफ्टी के साथ चौराहों को डेवलप किया जाएगा। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से करीब 15 लाख रुपए से प्रोजेक्टर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, एलईडी मैसेज बोर्ड खरीदे जाएंगे।

ट्रैफिक रूल्स तोड़ना बना शगल

सिटी के चौराहों पर अराजकता मची हुई। ट्रैफिक रूल्स तोड़ना लोगों का शगल बन चुका है। ऐसे में केडीए 33 करोड़ से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत ट्रैफिक सिग्नल लगा रहा है। हालांकि चौराहों पर पहले भी ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा चुके हैं। ये शोपीस से अधिक कुछ नहीं साबित हुए। हालांकि अबकी बार कारगार उपाए किए जाने के अफसर दावे कर रहे हैं। जिसमें चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और हाईटेक कन्ट्रोल रूम भी शामिल हैं।

गाडि़यों पर रहेगी नजर

अफसरों का कहना है कि इनके जरिए चौराहों पर जाम और गाड़ी खराब होने आदि की समस्या पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करने वालों को सबक भी सिखाया जाएगा। ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों के ऑटोमैटिक चालान हो जाएंगे और ये चालान सीधे वाहन मालिक के घर पहुंच जाएगा। इन दावों में कितना दम है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा? फिलहाल इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम लागू होने से पहले से कानपुराइट्स को ट्रैफिक रूल्स और इस सिस्टम के प्रति अवेयर करने की तैयारी की गई है। जिससे कि इंटेलीजेंट मैनेजमेंट ट्रैफिक सिस्टम के पहेलुओ को लोगो को पूरी जानकारी दी जा सके। उन्हें ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए अवेयर कर सके। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सेमिनार करेगी, मीटिंग करेगी और प्रोजेक्टर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और एलईडी मैसेज बोर्ड के जरिए भी जागरूक करने की तैयारी करेगी। इसके लिए 15 लाख से सामान खरीदने के लिए एस्टीमेट तैयार कर एसपी ट्रैफिक सर्वानन्द यादव ने कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन को सौंप दिया है। कमिश्नर ने केडीए के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में प्रोजेक्ट शामिल करने के लिए लेटर भेजा है।

उपकरण- संख्या- टोटल कॉस्ट

पब्लिक एड्रेस सिस्टम-10- 105000

प्रोजेक्टर- 02- 113000

एलईडी मैसेज बोर्ड- 3- 97500

रिफ्लेक्टिव टेप- 50- 28250

मैंडेटरी साइन बोर्ड- 80- 284000

ट्रैफिक साइन बोर्ड- 25- 63500

स्लोगन स्टीकर -1500- 30000

गोल स्टीकर- 2000- 38000

पम्पलेट- 100000- 45000

बैनर- 200- 180000

होल्डिंग फ्लेक्सिबल- 50-99250

टिफिन बॉक्स- 1500- 184500

लेटर पैड- 1500- 225000

टोटल- 1493000