कानपुर (ब्यूरो)। अगर समर वैकेशंस पर आप साउथ इंडिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी लखनऊ से गंगगलुरु, मैसूर, ऊटी व कूर्ग के लिए हवाई टूर का पैकेज लाया है। गर्मी की छुट्टियों में 19 से 25 जून तक छह रात व सात दिन के लिए सैर का मौका मिलेगा। यात्रियों को लखनऊ से बंगलुरू तक जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से व स्थानीय भ्रमण वातानुकूलित वाहन से कराया जाएगा।


ये प्लेस होंगे टूर में कवर
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया, मैसूर में प्राचीन चामुंडी देवी मंदिर, वृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस, वाडियार राजवंश के आधिकारिक निवास, ऊटी में बांदीपुर नेशनल पार्क, चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज गार्डन, सुरम्य ऊटी झील में नाव की सवारी का आनंद लें सकेंगे। भारत के स्काटलैंड के रूप में ख्याति प्राप्त कूर्ग में पाइन फारेस्ट शूङ्क्षटग स्पाट, 9 मील शूङ्क्षटग पाइंट, कुशल नगर में मठ, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का भ्रमण कराया जाएगा।


ये होगा पैकेज
तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 39,050 रुपये प्रति व्यक्ति, दो व्यक्तियों पर 41,100 व एक व्यक्ति पर 53,600 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 34,050 बेड सहित व बिना बेड के 29,850 रुपये होगा।


नेपाल की हवाई यात्रा भी
लखनऊ से नेपाल तक 31 मई से पांच जून तक की हवाई यात्रा का पैकेज भी लांच किया गया है। 38,800 रुपये में नेपाल यात्रा कराई जाएगी। बुङ्क्षकग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कराई जा सकती है।