KANPUR हैलट इमरजेंसी में पेंशेट की मौत के बाद उनके परिजनों को पीटने वाले जेआर ने सस्पेंड होने के बाद भी काम किया। थर्सडे नाइट शिफ्ट में डॉ। अभिजीत ने मेडिसिन वार्ड में पहले ही तरह की काम किया। इस दौरान उसने ड्यूटी रजिस्टर पर साइन नहीं किए। इस बारे में ईएमओ से बात की गई तो उनका कहना था कि हो सकता है कि उसे अभी सस्पेंशन के आर्डर नहीं मिले हो। वहीं वेडनसडे को प्रॉक्टर डॉ। संजय काला ने मामले की जांच शुरु कर दी। मारपीट में यह भी सामने आया कि अपने आप को बचाने के लिए डॉ। अभिजीत ने दूसरे का अप्रेन पहन लिया था। साथ ही इमरजेंसी में मेडिसिन वार्ड के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब पाया गया है।