कानपुर (ब्यूरो)। शनिवार को चौबेपुर कस्बे में लेबर इंस्पेक्टर ने साथ दुकानों पर छापेमारी का वहां काम कर रहे नौ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और दुकानदारों पर कार्यवाही की। श्रम विभाग इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार में शनिवार को बाल श्रमिक मुक्त अभियान चलाया।

जिसमें उन्होंने चौबेपुर कस्बा स्थित न्यू ऑटो पार्ट्स एवं सर्विस सेंटर सहित मोटरसाइकिल व मोटर कार और कपड़े की दुकानों सहित सात दुकानों पर छापेमारी की। उन्हें छापेमारी के दौरान नौ बाल श्रमिक काम करते मिले।

सभी बाल श्रमिकों को कार्य मुक्त कराया गया और बंदरों पर बाल श्रमिक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। किस दौरान उनके साथ एएचटीयू की संयुक्त टीम ओर एसआई राधा रानी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहीं।