कानपुर (ब्यूरो)। मकान मालिक की पिटाई से आहत युवक बुधवार को तीसरी मंजिल से कूद गया। हैलट में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फैमिली मेंबर्स का आरोप है कि थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जब पुलिस को पता चला कि भाई अमित तीसरी मंजिल से कूद गया है तो 151 में आरोपी प्रकाश पाल पर कार्रवाई करते हुए थाने से ही छोड़ दिया। आरोप है कि कुछ नेताओं के दबाव की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी से पूछताछ तक नहीं की है।

संडे को हुई थी मारपीट
फजलगंज गड़रियनपुरवा निवासी अमित सोनकर, पत्नी सविता और दो बेटों के साथ प्रकाश पाल के मकान में नवंबर 2023 से किराए पर रह रहे थे। अमित का छोटा भाई अंकित और दोस्त कार्तिक के साथ पुराने मकान में रहते हैं। कार्तिक के मुताबिक, संडे को अमित का किसी बात को लेकर भाभी से कहासुनी हो गई थी। अंकित अपनी पत्नी सपना के साथ उन्हें समझाने पहुंचे।

पीटने का लगाया आरोप
आरोप है कि मकान मालिक प्रकाश पाल, उनके बेटा शोभराज, भतीजा पिंकी और एक किराएदार किशन ने अमित, सविता, अंकित और सपना को पीट दिया। सपना के हाथ में तीन माह की बेटी थी, उसे भी फेंक दिया। दूसरे दिन मंडे को सभी फजलगंज थाने में शिकायत करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस के इस व्यवहार से परेशान होने के बाद अमित ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।