- गंगाघाट में रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस के लिए अधिकारियों ने लिया 27 दिनों का मेगा ब्लॉक

- 11 नवंबर से 7 दिसंबर तक पैसेंजर्स को कानपुर से लखनऊ जाने के लिए नहीं मिलेगी एक भी ट्रेन

- मेंटीनेंस के चलते रेलवे ने 20 मेल व 14 पैसेंजर ट्रेनों को किया कैंसिल

- लखनऊ से उन्नाव के बीच चलेंगी सभी मेमू

KANPUR। अगर आप भी कानपुर-लखनऊ रूट के डेली पैसेंजर हैं तो आप के लिए यह खबर बहुत इम्पार्टेट है। क्योंकि नवंबर से दिसंबर माह तक आपको डायरेक्ट लखनऊ जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं मिलेगी। ऐसा गंगाघाट में रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस की वजह से लिए जा रहे 27 दिन के मेगा ब्लॉक के चलते होगा। इसके अन्तर्गत रेलवे कानपुर-लखनऊ रूट की 20 मेल व 14 पैसेंजर ट्रेनों को लगभग एक माह के लिए निरस्त करने जा रहा है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मेगा ब्लॉक के दौरान वरुण एक्सपे्रस को लखनऊ तक, उत्सर्ग एक्सपे्रस अनवरगंज तक, पुणे-लखनऊ को अनवरगंज तक चलाया जाएगा।

ये एक्सपे्रस ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

आगरा-लखनऊ इंटरसिटी, गोमती एक्सपे्रस, प्रयाग इंटरसिटी, कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सपे्रस, गोरखपुर-पुणेएक्सपे्रस, जनसाधरण एक्सपे्रस, चेन्नई-लखनऊ गोमतीसागर एक्सपे्रस, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सपे्रस, अहमदाबाद गोरखपुर एक्सपे्रस

ये पैसेंजर ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

झांसी-लखनऊ पैसेंजर , प्रयाग कानपुर पैसेंजर, रायबरेली कानपुर पैसेंजर, सीतापुर कानपुर पैसेंजर, बालामऊ पैसेंजर, लखनऊ फर्रुखाबाद पैसेंजर

लखनऊ-उन्नाव के बीच चलेंगी सभी मेमू

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मेगा ब्लॉक के दौरान कानपुर-लखनऊ, बाराबंकी-कानपुर व कल्याणपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली 20 मेमू लखनऊ से उन्नाव के बीच चलाई जाएंगी। यह सभी मेमू उन्नाव-कानपुर के बीच निरस्त रहेंगी। इसके चलते 11 नवंबर से 7 दिसंबर तक डेली पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पुणे-लखनऊ एक्सपे्रस कानपुर तक, कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ लखनऊ तक, फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी लखनऊ तक, उत्सर्ग एक्सपे्रस लखनऊ तक, लखनऊ बांद्रा एक्सपे्रस कानपुर अनवरगंज तक वरुणा एक्सपे्रस लखनऊ से अप डाउन करेंगी।

इन ट्रेनों का किया जाएगा डायवर्जन

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मेगा ब्लॉक के दौरान कुशीनगर, ग्वालियर बरौनी व जनसाधारण वाराणसी-इलाहाबाद-कानपुर, कानपुर-जम्मूतवी एक्सपे्रस कानपुर-दिल्ली-अंबाला, पटना कोटा एक्सपे्रस मुगलसराय-इलाहाबाद-कानपुर, फरक्का, गोरखपुर-यशवंतपुर, गोरखपुर-ओखा लखनऊ से वाया मुजफ्फपुर चलेंगी। साथ ही ऊंचाहार वाया कानपुर, इलाहाबाद होते हुए चलेगी।