कानपुर (ब्यूरो)। जिस स्कूली वैन के ड्राइवर को वह अंकल-अंकल कहकर पुकारा करती थी, थर्सडे को वह शैतान बन गया। स्कूल ले जाने से पहले उसने छात्रा का स्कूली वैन में ही रेप किया। बाद में उसे स्कूल छोड़ा। छात्रा ने स्कूल के टीचर व प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई की बजाए मामले को दबाने का प्रयास किया। छात्रा को चुप रहने की चेतावनी देकर स्कूल की छुïट्टी के बाद छात्रा को दूसरे ड्राइवर के साथ उसी स्कूली वैन में घर भेज दिया। घर पहुंचने पर रो रही छात्रा से जब नानी ने पूछा तो उसने बताया कि ड्राइवर अंकल ने उसके साथ गन्दा काम किया है। नानी की अप्लीकेशन (तहरीर) पर रावतपुर ने ड्राइवर के खिलाफ रेप और प्रिंसिपल समेत चार टीचर्स के खिलाफ घटना को छिपाने का केस दर्ज किया गया। आरोपी ड्राइवर कल्लू को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने वैन भी बरामद कर ली हैै।

माता-पिता हैैं मूक बधिर
नानी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता मूक बधिर हैैं। छात्रा और उसकी छह साल की दूसरी बहन केशवपुरम के ग्लोबल पैराडाइज स्कूल स्कूल में पढ़ती है। रोज की तरह थर्सडे को भी ड्राइवर स्कूली वैन लेकर आया और छात्रा को बैठाकर स्कूल के लिए चला था। आरोप है कि स्कूल की वैन में ही ड्राइवर ने छात्रा के साथ वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद जब तबीयत बिगडऩे लगी तो उसे स्कूल में छोड़कर भाग निकला। बच्ची ने स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर्स को जानकारी दी, लेकिन बदनामी के डर से स्कूल मैनेजमेंट ने मामले को दबा दिया।

नानी को दी वारदात की जानकारी
पीडि़ता की नानी ने बताया कि छुट्टïी के बाद दूसरा ड्राइवर बच्ची को लेकर घर आया था। घर के ऊपरी हिस्से में बच्ची कपड़े बदलने गई थी। वह घबराई हुई थी। इस दौरान उसकी रोने की आवाज सुनकर वे ऊपर पहुंची तो उसके रोने की वजह पूछी। बहुत पूछने पर उसने बताया कि नानी मेरे साथ स्कूल वैन ड्राइवर ने गलत काम किया है। स्कूल में टीचर्स को बताने पर प्रिंसिपल और टीचर्स ने किसी को कुछ न बताने के लिए कहा है। नानी के मुताबिक जिसके बाद से वह बहुत घबरा गई और जोर-जोर से रोने लगी।

कल आइए, बैठकर बात करते हैं।
नानी ने बताया कि उन्होंंने जब इस बात की जानकारी स्कूल मैनेजमेंट को दी तो स्कूल मैनेजमेंट का जवाब था कि ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया है और आप कल आइए, स्कूल में बैठकर बात करते हैैं।

पुलिस को दी जानकारी
नानी ने बताया कि इस गैर जिम्मेदाराना जवाब के बाद वे पीडि़ता को लेकर रावतपुर थाने गईं और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में एक सब इंस्पेक्टर को पीडि़ता के मेडिकल कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि दो टीमें आरोपी कल्लू की तलाश में निकल पड़ीं। पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी ड्राइवर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

शिकायत को अनसुना करने का आरोप
पीडि़ता की नानी ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट ने न तो परिजनों को जानकारी नहीं दी और न पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने ड्राइवर को भगा दिया। भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। वैन की फॉरेंसिक जांच कराई गई। पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने वैन ड्राइवर कल्लू के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ वारदात को छिपाने और परिवार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है।
--------------
23 दिसंबर को रावतपुर क्षेत्रान्तर्गत एक स्कूल में पढऩे वाली बालिका के साथ वैन ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म किया गया। जिसकी जानकारी बालिका ने स्कूल मे दी। परन्तु स्कूल के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नही दी गयी। बाद में बालिका के परिजनों द्वारा थाने पर सूचना दी गयी। सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए वैन ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है।
अभिषेक पाण्डेय एसीपी कल्याणपुर, पुलिस कमिश्मनरेट