कानपुर (ब्यूरो)। बिधनू थानाक्षेत्र के माधव बाग में कार और डंपर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार ड्राइवर समेत तीन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हे सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घायलों बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनो को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन से वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल किया है।

हादसे में दो की हालत गंभीर
फतेहपुर जिले के जहानाबाद निवासी हाफिस ने बताया की उनके पिता हबीब की तबीयत खराब थी, जिन्हे दिखाने उन्हे कानपुर जाना था। इसलिए उन्होंने डिघरुआ गांव निवासी पंकज वर्मा की कार बुक की थी। सेटरडे दोपहर घर से कार में उनकी 45 साल की पत्नी हुसनारा, 18 साल का बेटा अमन के साथ पिता हबीब को दिखाने कानपुर जा रहे थे। जैसे ही कार कानपुर सागर हाईवे पर बिधनू थाना क्षेत्र के माधवबाग के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे डंपर से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था, कि कार के परखच्चे उड़ गए।

ड्राइवर समेत दोनों की मौके पर ही हो गई मौत
हादसे में कार चालक पंकज समेत कार में सवार उनकी पत्नी हुसनारा, पिता हबीब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही पिता पुत्र घायल हो गए। राहगीरों ने फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया है। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार पर पिता हाफिस और बेटे अमन को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां दोनो का इलाज किया जा रहा है।