कानपुर (ब्यूरो)। कालका एक्सप्रेस के एसी कोच में जीएससी यार्ड की आरपीएफ पोस्ट के एस्कार्ट सिपाहियों ने चेकिंग के दौरान दो युवकों के साथ भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। आरपीएफ ने दोनों युवकों से पूछताछ कर उनको प्रयागराज स्टेशन में जीआरपी को माल के साथ सुपुर्द कर दिया। जीएमसी यार्ड आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज सुरुचि शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर आए है। गांजे की डिलेवरी उनको दिल्ली में किसी को देनी थी।

दो अज्ञात बैग मिले
आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरुचि शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 12311 कालका एक्सपे्रस में मुगलसराय से कानपुर तक जीएमसी यार्ड आरपीएफ पोस्ट का एस्कार्ट तैनात था। एस्कार्ट में हेड कांस्टेबल सुनील कुमार खरवार, प्रमोद कुमार व कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार व उमाकांत पटेल तैनात थे। एक पैसेंजर ने उनसे आकर अपना बैग मिस होने की बात कही। पैसेंजर्स की जानकारी पर आरपीएफ स्टॉफ ने ए-1 कोच में चेकिंग शुरु की। तभी बर्थ नंबर 33 के नीचे दो अज्ञात बैग मिले।

दो-दो किलो के नौ पैकेट
आरपीएफ के पूछताछ करने पर कोई पैसेंजर सामने नहीं आया लेकिन जब स्टॉफ उसको खोलने लगे तभी पास में बैठा युवक जिसका नाम रवि कुमार और वह कुतुबपुर बिदुपुर वैशाली का रहने वाला है। बैग उसका होने का दावा करते लगा। इस दौरान आरपीएफ स्टॉफ को बैग से गांजे की महक आई तो वह युवक को पकड़ बैग को खोला तो उसमें दो-दो किलो के नौ पैकेट बरामद हुए। रवि की निशानदेही पर उसके दोस्त मोनू कुमार राय जोकि दूसरे कोच बी-2 में सफर कर रहा था। उसको भी पकड़ लिया गया।