- दादा नगर में बच्चे की डेंगू से मौत, डेंगू पॉजिटिव पेशेंट्स का मिलना जारी

KANPUR: डेंगू से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम बदलने के बाद भी डेंगू का प्रकोप कम नहीं हुआ है। सैटरडे को दादा नगर में डेंगू पीडि़त 11 साल के लड़के की मौत हो गई। इससे पहले फ्राईडे को भी दो लोगों की डेंगू से मौत हो गई थी। वहीं नए डेंगू पेशेंट्स मिलने का सिलसिला भी लगातार जारी है। फ्राईडे को जहां 65 पेशेंट्स में डेंगू की पुष्टि हुई थी। वहीं सैटरडे को यह संख्या और भी ज्यादा हो गई।

एक हजार से ज्यादा पेशेंट्स

मालूम हो कि अभी तक कानपुर में एक हजार से ज्यादा पेशेंट्स को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जोकि यूपी के किसी भी दूसरे शहर के मुकाबले सबसे ज्यादा है। सैटरडे को दादा नगर में 11 साल के लड़के की मौत के मामले में सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ला ने बताया कि सूचना पर फौरन महामारी वैज्ञानिक डॉ। देव सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आसपास के घरों में लार्वा साइडल स्प्रे का छिड़काव कराया गया। वहीं जिस बच्चे की मौत हुई। वह कई दिनों से बीमार चल रहा था। मौत का कारण सडन कार्डियक अरेस्ट है।

------------

डेंगू से ऐसे करें बचाव

- डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है ऐसे में घर और आसपास पानी का जमाव न होने दें

- डेंगू फैलाने वाला मच्छर सुबह के वक्त और दिन में ज्यादा सक्रिय होता है। इसलिए शरीर को ढक कर रखें

- कूलर, फूलदान या ऐसी जगहें जहां पानी का जमाव होता है वहां मिट्टी का तेल डाल दें

- डेंगू के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है। समय पर इलाज कराने पर साधारण दवाओं से ही यह पूरी तरह से ठीक हो जाता है

- बुखार आने पर सीधे डॉक्टर को दिखाएं, अपने प्लेटलेट्स काउंट पर नजर रखें

--------------

डेंगू के लक्षण

- जी मिचलाना, उल्टी होना, तेज बुखार, सिरदर्द होना

- जोड़ों और मसल्स में पेन, आंखों के पीछे दर्द होना

- ज्यादा दिन बुखार रहने से नाक, मसूड़ों से खून निकलना, शरीर में लाल चकत्ते पड़ जाना