कानपुर (ब्यूरो)। घर के अंदर पंखा का लगा रहे युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सुबह जब फैमिली मेंबर्स ने दरवाजा खोला तो उसका शव पंखे से चिपका मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ससुराल में रह रहा था युवक
शिवली कोतवाली के सुनवर्षा मैथा स्टेशन निवासी 35 साल के रूपेश तिवारी उर्फ गोपाल वर्तमान में अपनी सुसराल बैरी सवाई में रह कर तिराहे पर कॉस्टमेटिक की दुकान चला कर जीवन यापन करता था। फ्राइडे को उसकी पत्नी ऊषा अपनी बहन को देखने कानपुर स्थित एक अस्पताल में गई थी। युवक घर पर अकेला था। देर रात में उसने फोन से अपनी पत्नी से बात की, इसके बाद वह पंखे का प्लक लगाने लगा। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया।

सुबह घर पहुंची पत्नी ने देखा शव
सेटरडे सुबह जब उसकी पत्नी घर आई और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो कोई बाहर नहीं आया। शंका होने पर आस पड़ोस के लोगो ने दरवाजे को तोड़ कर अंदर देखा तो रूपेश का शव पंखे से चिपका पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पति की मौत से पत्नी ऊषा, बेटी पंखुड़ी, बेटा शिवांश का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया की पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आने से मौत प्रतीत होती है। पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।