कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में निर्माणधीन मकान में काम के दौरान गिर कर पेंटर संडे को घायल हो गया था। इलाज के दौरान मंडे को उसने दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम के बाद ट्यूजडे को फैमिली मेंबर्स ने मुआवजे की मांग को लेकर शव सडक़ पर रख हंगामा किया और ट्रैफिक जाम करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित फैमिली मेंबर्स को शांत कराया।

गांधीग्राम का रहने वाला था पेंटर

काकोरी गांव निवासी 54 साल सियाराम पेंटर थे। परिवार में पत्नी रानी देवी, तीन बेटे राज, दीपक और अभिषेक के अलावा दो बेटियां है। फैमिली मेंबर्स के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से गांधीग्राम निवासी अजय के मकान पर काम कर रहे थे। संडे को वह काम करते समय छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिस पर उन्हें कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

पोस्टमार्टम के बाद मगंलवार को फैमिली मेंबर्स ने मुआवजे और मकान मालिक अजय पर काम करने का बकाया 54 हजार रुपये दिलाये जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही परिजनों ने शव को लेकर जीटी रोड पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। सूचना पर कैंट व चकेरी थाने की पुलिस पहुंची और आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि काम के दौरान कारीगर की मौत हुई थी। परिजनों ने हंगामा किया था। उन्हें शांत करा दिया गया है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।