कानपुर (ब्यूरो)। रावतपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसमें दो नाबालिग चोर भी शामिल हैं। चोरों की निशानदेही पर एक स्कूटी व पांच बाइक बरामद हुई हैं, वहीं चोरों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। ये शातिर अपने शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे।

चोरी की बाइक से घूम रहे थे शातिर
एडीसीपी वेस्ट विजयेंद्र द्विवेदी ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरी और लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रावतपुर पुलिस अवधपुरी तिराहा जीटी रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध वाहन सवार पांच लोगों को रोक कर पूछताछ की, जिन गाडिय़ों पर पांचों युवक सवार थे वह चोरी की थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम कल्याणपुर निवासी हिमांशु, सुखऊपुरवा नवाबगंज निवासी आदित्य उर्फ मुर्गा, मकड़ीखेड़ा निवासी आकाश प्रजापति बताया, वहीं दो चोर नाबालिग हैं।

चोरी के पांच वाहन किए बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। ये सभी वाहन नौ नंबर क्रॉसिंग, केशवपुरम, चकेरी और ग्वालटोली से चोरी की गई थी। आदित्य उर्फ मुर्गा पर पहले से नवाबगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, सभी आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गुड वर्क करने वाली टीम को पुलिस प्रशासन की ओर से पंद्रह हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया हैय