कानपुर (ब्यूरो)। सात और आठ जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा मार्ग में अवरोध बन रही अवैध होर्डिंग और लटके तारों को हटाने के आदेश मेयर प्रमिला पांडेय ने ऑफिसर्स को दिए। नगर निगम ने सडक़ की मरम्मत के साथ ही क्षेत्र में बंद लाइटों को ठीक करना शुरू कर दिया है। महापौर ने फ्राईडे को भगवान जगन्नाथ मंदिर में सबसे पहले पूजा अर्चना की। इसके बाद जैन मंदिर से जगन्नाथ मंदिर, बजाजा मार्केट तक नगर निगम के अधिकारियों के साथ पैदल घूमकर तैयारियों को देखा।

सफाई के साथ बनाएं रंगोली

मेयर ने हेल्थ डिपार्टमेंट को आदेश दिए कि सफाई करने के साथ ही रंगोली बनायी जाए। मार्ग प्रकाश विभाग को आदेश दिया कि खराब पड़ी सभी लाइटों को तुरन्त ठीक किया जाए। सडक़ पर लटक रहे तारों को छह जुलाई तक ऊपर कर दिया जाए ताकि रथ न फंसे। इस अवसर पर पार्षद आदर्श गुप्ता व अमित गुप्ता, मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, जोनल अधिकारी विद्यासागर, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी मनोज पाल आदि मौजूद रहे।

रथयात्रा की तैयारी में गूंजे वाद्ययंत्र

सात और आठ जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी में मंडल जुट गए हैं। फ्राईडे को श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल की ओर से बाबा आनंदेश्वर धाम में वाद्ययंत्र की प्रस्तुति दी गई। मंडल के सदस्यों ने ताशा, कटोरी, ढपली, करताल, हैंडताल, मंजीरा, खंजड़ी बजाकर रथयात्रा की तैयारी की। इस दौरान गायक राजू कुलकर्णी और हर्ष गौड़ ने प्रभु का वंदन करते हुए गीत गाए। मंडल के मीडिया प्रभारी दिनेश पांडेय ने बताया कि रथयात्रा में मंडल की ओर से वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय किया जाएगा।