कानपुर (ब्यरो)। दिनभर छाए रहने के बाद संडे शाम को बादल बरस पड़े। तेज हवा के बीच हो रही बरसात को देखकर लोग अपने आपको भींगने से रोक नहीं सके। कुल मिलाकर गर्मी से बेहाल कानपुराइट्स को बारिश से खासा सुकून मिला। हालांकि वेदर साइंटिस्ट इसे प्री मानसून बारिश ही करार दे रहे हैं। आने वाले 3-4 दिनों में लोकल लेवल पर तेज हवाओं के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जता रहे हैं।

40 के नीचे पहुंचा पारा

संडे को सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे। हवा की रफ्तार भी तेज रही। हालांकि बारिश नहीं हुई। इससे गर्मी से परेशान लोगों को खासी राहत मिली। सीएसए मेट सेक्शन के डे टेम्प्रेचर 39.2 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले नाइट टेम्प्रेचर 28.4 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बारिश से मिला सुकून

शाम 5 बजने से पहले सिटी के बड़े हिस्से में पहले रिमझिम बारिश हुई। जो कि बाद में तेज रफ्तार हवाओं के साथ जोरदार बारिश में बदल गई। हालांकि करीब 15 मिनट तक ही तेज बारिश हुई। इसके बाद फिर रिमझिम बरसात में बदल गई। बावजूद इससे लोगों का काफी सुकून मिला। लोग बालकनी, छत और घरों के बाहर निकल आए और बारिश का लुत्फ उठाते रहे।

कई इलाकों में जलभराव

हालांकि गली-पिट नालियां चोक होने की वजह से फजलगंज, किदवई नगर, गोविन्द नगर, बाबूपुरवा, फजलगंज, जीटी रोड टाटमिल और जरीब चौकी आदि में जलजमाव हो गया। सीएसए यूनिवर्सिटी के वेदर एक्सपर्ट डा.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि यह मानसून रेनफॉल नहीं है। लोकल लेवल पर बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।