कानपुर ब्यूरो)। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुदलता त्रिपाठी की कोर्ट ने लोहा कारोबारी की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) की टीम ने 52 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी में उन्हें गिरफ्तार किया था।

मंडे रात डीजीजीआई अफसरों ने उर्सला अस्पताल में उनके बयान दर्ज किए। बिगड़ी हेल्थ की वजह से जेल प्रशासन ने उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होगी।

विवेचना अभी जारी है
डीजीजीआई लखनऊ की टीम ने 25 जून को राधे-राधे इस्पात प्राइवेट लिमिटेड मलवां फतेहपुर के डायरेक्टर नवीन जैन को टैक्स चोरी में गिरफ्तार किया था। राधे-राधे इस्पात प्राइवेट लिमिटेड का संचालन सिग्मा हाउस प्लाट फजलगंज से किया जाता है। टीम ने गिरफ्तारी के बाद नवीन जैन को 26 जून को कोर्ट में पेश किया था।

आईओ ने कोर्ट से रिमांड मांगी तो बचाव पक्ष ने विरोध किया। जिसके बाद कोर्ट ने नवीन को 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया था। विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि ट्यूजडे को कोर्ट ने नवीन जैन की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी। अभियोजन ने अदालत में कहा था कि मामले की विवेचना चल रही है। इसलिए न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाए।