कानपुर (ब्यूरो)। रेलवे का सुरक्षित यात्रा कराने का दावा उस समय फेल हो गया जब गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस (5067) के एसी कोच में एक सांप मिलने की सूचना मिली। ट्रेन तीन घंटे तक सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी रही। कोच हटाकर दूसरा कोच लगाया गया, उसके बाद पैसेंजर्स को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। इस पूरी कवायद में तीन घंटे लग गए। इसके बाद ट्रेन रवाना की गई।

प्लेटफार्म नंबर पांच
वेडनसडे शाम पांच बजे गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। इस दौरान रेलवे अधिकारियों को (बी-थ्री) एसी थर्ड कोच में सांप होने की जानकारी मिली।

कोच में सूचना आग की तरह फैल गई और पैसेंजर्स में बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई। आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ के साथ तमाम रेलवे के अधिकारी प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गए। काफी तलाश के बाद भी सांप नहीं मिला। स्नेक कैचर्स को बुलाया गया, तब कहीं सांप पकड़ा गया। इसके बाद कैरिज एंड वैगन विभाग की टीम को बुलाकर ट्रेन शंटिंग कर कोच हटाया गया। शाम आठ बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना की गई।