कानपुर (ब्यूरो)। मल्टीस्टोरी में बने फ्लैट्स से प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम में बड़ा खेल चल रहा है। फ्राईडे को म्यूनिसिपल कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर एएमसी संतोष यादव से जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ।

इन बिल्डिंग्स में स्थित आधे से अधिक फ्लैट प्रॉपर्टी टैक्स के दायरे से बाहर पाए गए। इस पर म्यूनिसिपल कमिश्नर ने एरिया के रेवेन्यू इंस्पेक्टर अवधेश को सस्पेंड करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संबंधित टैक्स सुप्ररिटेंडेंट प्रीतम वर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को कहा।

म्यूनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम इम्प्लाइज की लापरवाही से रेवेन्यू लॉस हुआ। सभी जोनल ऑफिसर्स को आदेश दिया गया है कि कोई प्रॉपर्टी छूटी न रहे, सभी को टैक्सनेट के दायरे में लाया जाए।