कानपुर (ब्यूरो)। आरपीएफ कमांडेंट के दिशानिर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत ट्यूजडे को जीएससी यार्ड की आरपीएफ पोस्ट व आरपीएफ की सीआईबी विंग ने एक रेल टिकट दलाल को दबोच लिया। आरोपी युवक के पास से आरपीएफ को दो पर्सनल आईडी व 11 रेल टिकटें बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

ये सामान हुआ बरामद

जीएमसी यार्ड आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज सुरुचि शर्मा ने बताया कि सोर्सेस से मिली जानकारी के बाद आरपीएफ की सीआईबी विंग के साथ मिलकर पी रोड सीसामऊ स्थित ओम शिवाय एसोसिएट शॉप में छापेमारी की गई। जहां से अभिषेक मिश्र नाम का युवक पकड़ गया। जोकि रामपार्क गांधी नगर का रहने वाला है।

उसके पास से रेल की 11 टिकट, फर्जी दो यूजर आईडी बरामद हुई है। जांच के लिए आरोपी का मोबाइल व लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक फर्जी यूजर आईडी बनाकर ऑनलाइन रेल टिकटों की बुकिंग कर जरूरतमंदों को मनचाहे दामों में बिक्री करता है।