कानपुर (ब्यूरो)। कोचिंग जाने के लिए निकलीं स्कूटी सवार ग्यारहवीं की नाबालिग दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। अनहोनी की आशंका होने पर दोनों छात्राओं के परिजन ने अपने अपने थाने सेन पश्चिम पारा और हनुमंत विहार में मुकदमा दर्ज कराया है। सर्विलांस समेत पुलिस की चार टीमें दोनों छात्राओं की तलाश में लगी हैं।

नहीं पहुंचीं घर तो.
सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त फौजी की 16 वर्षीय बेटी ग्यारहवीं की छात्रा है। मंगलवार शाम चार बजे वह हनुमंत विहार थाना क्षेत्र निवासी सहेली के साथ किदवई नगर स्थित कोङ्क्षचग पढऩे के लिए घर से निकली थी। ऑटो से बसंत विहार स्थित दासू कुआं चौराहे पर पहुंची थी, जहां हनुमंत विहार क्षेत्र की छात्रा स्कूटी से पहुंची और बेटी को बैठाकर कोङ्क्षचग के लिए गई, लेकिन देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश की।

कोचिंग भी नहीं पहुंची
कोङ्क्षचग में पता करने पर जानकारी हुई कि दोनों आई ही नहीं थीं। इसके बाद दोनों के परिजन ने अपने-अपने थानों में मुकदमा दर्ज कराया। डीसीपी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि छात्राओं की तलाश में सर्विलांस समेत चार टीमें लगाई गई हैं। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन समेत संभावित स्थानों पर टीम लगी है। उनके मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है। स्वजन को अपना नंबर दिया गया है, जिससे कोई भी इनपुट मिलने पर वह संपर्क कर सकें। साथ ही स्कूटी और कोङ्क्षचग के छात्रों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।