कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर में जल्द ही हाईली स्किल्ड यूथ की फोर्स तैयार की जाएगी। जो देश भर की इंडस्ट्रीज के लिए स्किल्ड यूथ की डिमांड को पूरा करेगा। आईआईटी की गाइडेंस में एनएसटीआई गोविंद नगर कैंपस में बने देश के पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स (आईआईएस) में स्किल्ड फोर्स को तैयार किया जाएगा। यहां आईआईटी और आईआईएस के ज्वाइंट सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज से स्टूडेंट को स्किल्ड किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आईआईएस का वर्चुअली इनॉग्रेशन उद्घाटन किया है। 19 दिसंबर 2016 को महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आईआईएस की आधारशिला रखी गई थी। संस्थान की स्थापना और संचालन के लिए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने आईआईटी, हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और डसाल्ट एयरक्राफ्ट सर्विसेज इंडिया के साथ एमओयू किया था।
आईआईटी करेगा आईआईएस का संचालन
न्यू टेक्नोलॉजी में यूथ को ट्रेनिंग देकर स्किल्ड बनाने के लिए आईआईटी और आईआईएस के बीच नवंबर 2023 में एमओयू हुआ था। एमओयू के अïनुसार आईआईटी कानपुर ने अगले पांच वर्षों के लिए आईआईएस का मार्गदर्शन करने का करार किया था। इस समझौते में आईआईटी कानपुर की भूमिका में आईआईएस कानपुर में लैब इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट करना, रिसर्च आधारित एक परफेक्ट सिलेबस तैयार करना, फैकल्टी मेंबर और टेक्निकल स्पेशियलिटी के रिक्रुटमेंट में हेल्प करना है। इसके अलावा सेंटर फॉर डीप स्किल ट्रेनिंग एंड रिसर्च (सीडीएसटीएआर) को स्थापित करना भी शामिल है।
12 माडर्न लैब में ट्रेनिंग
एचएएल टेक्निकल हेल्प के अलावा सीएसआर फंड से सीएनसी वर्कशॉप स्थापित करेगा। इस भवन में आधारभूत ढांचे के रूप में 12 क्लासेज, मल्टीपर्पज हाल, ओपन थिएटर, आउटडोर प्रशिक्षण क्षेत्र, कांफ्रेंस हॉल और कैफेटेरिया की भी सुविधा रहेगी। यहां मशीङ्क्षनग और मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल टेक्नोलॉजी, आईटी, स्पेशल पर्पज टेक्नोलॉजी सहित स्किल डेवलपमेंट से रिलेटेड 12 मॉडर्न लैब होंगी.
एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम में जोड़ा जाएगा
लैैंब की बात करें तो इसमें नॉइस एंड वाइब्रेशन लैब, एडवांस्ड कंट्रोल सिस्टम लैब, एडवांस्ड रोबोटिक्स लैब, सेमीकंडक्टर पैकेजिंग लैब, मेडिकल इमेजिंग लैब और ड्रग एंड फार्मा लैब शामिल होंगे। आईआईटी कानपुर आईआईएस के स्किल्ड प्रोफेशनल्स को आईआईटी कानपुर के एसआईआईसी और टेक्नोलॉजी पार्क में एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम में जोड़ा जाएगा.
इन फील्ड में तैयार होंगे स्किल्ड यूथ
मैक्रोनिक्स लैब, अपेरल सेक्टर, ब्यूटी सेक्टर, ऑटोमोबाइल लैब, सीएनसी लैब, कन्वेंशनल मशीन लैब, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन लैब, लेदर डिजाइन और कैड/कैम, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, आइटी, नेटवर्किंग, क्लाउड लैब में यूथ को टेक्निकल ट्रेनिंग देकर स्किल्ड बनाया जाएगा.