कानपुर (ब्यूरो)। साल 2023 के फेयरवेल और न्यू ईयर के वेलकम में कानपुराइट्स ने जमकर सेलिब्रेशन किया। और बात जब सेलिब्रेशन की हो तो बिना शराब के अधूरी ही रहती है। शायद यही वजह है कि होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, पार्टी लॉन में यूथ को जमकर लिकर परोसी गई। जिसमें बीयर, इंग्लिश व विदेशी लिकर की सबसे ज्यादा डिमांड रही। 25 दिसंबर को क्रिसमस के बाद न्यू ईयर नाइट संडे को बार लाइसेंस के साथ आम दिनों की अपेक्षा कई गुना शराब बिकी। संडे को शाम ढलते ही युवा पार्टी के मूड में नजर आए। लिकर पार्टी में रेस्टोरेंट, क्लब व होटल के साथ लोगों ने घरों में भी रखी।

100 रेस्टोरेंट को एक दिन का लाइसेंस
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि डिमांड को देखते हुए 31 दिसंबर की नाइट शराब की सभी दुकानें एक घंटा एक्स्ट्रा खोली गईं। आम दिनों में शराब की दुकानें 10 बजे बंद हो जाती हैं लेकिन 31 को शराब की दुकानें एक घंटा अतिरिक्त 11 बजे तक खोली गईं। वहीं सिटी में 100 के आसपास रेस्टोरेंट ओनर्स ने एक दिन का लिकर लाइसेंस लिया था। वहीं एक जनवरी को भी पार्टी का दौर जारी रहा। जो 31 को पार्टी से चूक गए थे, उन्होंने एक जनवरी को जमकर जश्न मनाया।