कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में मंडे को हर तरफ होली का उल्लास दिखा। क्या छोटा क्या बड़ा, हर कोई रंगों से सराबोर नजर आया। संडे रात होलिका दहन के बाद ही सभी पर होली का सुरूर चढ़ गया। ढोलक की थाप पर लोगों ने होली के गाने गाए और खूब डांस भी किया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देने के साथ ही होरियारों ने जमकर मस्ती की। सुबह होरियारों की टोली रंग लेकर निकल पड़ी और जो भी मिला उसे रंग दिया। जगह-जगह ठंडाई की दुकानें सजी रहीं और लोग बड़े ही चाव से ठंडई पीते रहे। लोगों ने गुझिया का भी स्वाद लिया। जगह-जगह लोग डीजे पर होली के गानों पर झूमते दिखे। होली खेलें रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा व अन्य गानों पर लोगों ने खूब डांस किया। वहीं, ट्यूजडे को पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों समेत सभी पुलिसकर्मियों ने होली खेली।


मंदिरों में भी जमा होली का रंग
मैनावती मार्ग के इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली खेली गई। भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों ने जमकर होली खेली। सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर में लगता रहा। इसी तरह परमट के आनंदेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मंदिर में भगवान पर रंग की बौछार कर फूल और गुलाल से होली खेली गई। यहां सुबह से दोपहर तक लाइन लगी रही।

पुलिस लाइन में फिल्मी गानों पर देसी डांस
ट्यूजडे को पुलिस लाइन से लेकर थानों और चौकियों में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। एडिशनल सीपी क्राइम व मुख्यालय विपिन मिश्रा व चारों जोन सेंट्रल, पूर्वी, पश्चिम, दक्षिण के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थानेदारों ने जमकर होली खेली। सुबह साढ़े दस बजे पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चन्दर के आवास पर होली का कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं, पुलिस लाइन में भी होली खेली गई, जिसमें अधिकारी भी अपने अधीनस्थों के साथ जमकर होली खेलते नजर आए। रंगे बरसे भींगे चुनरवाली, बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी समेत अन्य होली के गानों पर पुलिस कर्मियों ने अपना देसी डांस दिखाया।

थानों में कपड़ा फाड़ होली
कार्यक्रम के दौरान बाथ टबों में घोलकर रखे गए रंगों से सराबोर कर दिया गया। थानों में डीजे की व्यवस्था की गई जिसमें होली के गानों पर पुलिस कर्मी जमकर थिरके। कई थानों में कपड़ा फाड़ होली हुई। वहीं पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मी ढोल की थाप पर डांस करतीं नजर आईं। थानों में पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी और होली के पकवान, गुझिया, पापड़, मिठाई, चिप्स, ठंडाई आदि का लुत्फ उठाया।

यहां पर जमा होली का रंग
नौघड़ा, एक्सप्रेस रोड, मेस्टन रोड, मॉल रोड, सीसामऊ, पीरोड, स्वरूप नगर, आर्यनगर, ब्रह्मनगर, किदवई नगर, दबौली, बर्रा, नौबस्ता, पनकी गंगागंज, कल्याणपुर, आवास विकास केशवपुरम, इंदिरा नगर, विकास नगर आदि जगहों पर होली का सबसे ज्यादा रंग जमा।