- चुनाव के पहले विकास की गंगा बहाने की तैयारी की गई बजट में

- आचार संहिता लागू होने के पहले ही योजनाओं का हो जाएगा क्रियान्वयन

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : केडीए ने नए वित्तीय वर्ष में विकास की नई रूपरेखा तैयार की है। वर्ष 2015-16 में तैयार की गई संपत्तियों की बिक्री से आय बढ़ाने के साथ कई नई योजनाएं भी लाने जा रहा है। इन सबमें खास बात यह कि सारी नई योजनाओं के क्रियान्वयन में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता की डेडलाइन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

ट्यूजडे को कमिश्नर मो। इफ्तेखारुद्दीन की अध्यक्षता में केडीए बोर्ड की बैठक कमिश्नर के कैम्प कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान केडीए वीसी ने पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2015-16 के आय-व्यय का ब्योरा देने के साथ नए फाइनेंशियल इयर का प्रस्तावित बजट पेश किया। नया बजट 212361.62 लाख का है।

इनकम में 60 परसेंट का इजाफा

बोर्ड के अध्यक्ष को केडीए वीसी जयश्री भोज ने बताया कि इयर 2015-16 में निजी श्रोतों से 15 मार्च 2016 तक 12,909.49 लाख रुपए की इनकम हुई, जो पिछले पुनरीक्षित बजट 12546.00 लाख को देखते हुए ज्यादा है। इस इनकम और अवशेष अवधि में होने वाली इनकम के दृष्टिगत नए फाइनेंशियल इयर 2016-17 के लिए 20,726.80 लाख रुपए की इनकम प्रस्तावित की गई है। इस नए बजट में 12819.70 लाख रुपए का खर्च प्रस्तावित किया गया है। इससे प्राधिकरण की इनकम में 60.53 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

नई व अपूर्ण योजनाओं के लिए 184893 लाख रुपए

बोर्ड बैठक में यह भी बताया गया कि प्राधिकरण ने विभिन्न श्रोतों भवनों, भूखण्डों की बिक्री, रजिस्ट्रेशन आदि में प्रस्तावित 99,228 लाख के सापेक्ष 15 मार्च तक 76,968.63 लाख आय हुई है। प्रस्तावित बजट में पिछले वर्ष किए गए इन्वेस्टमेंट से 1.79.388.20 लाख रुपए की इनकम होगी। केडीए वीसी ने यह भी बताया कि आगामी फाइनेंशियल इयर में नई योजनाओं और अपूर्ण योजनाओं के लिए 184893 लाख रुपए का बजट रखा गया है। जिसमें नई भूमि की खरीद के लिए एक अरब, डेवलपमेंट व‌र्क्स के लिए 33.734 लाख और निर्माण के लिए 103807.00 लाख शामिल हैं। नए बजट में वर्ष 2016-17 के लिए केडीए ने 11879 लाख रुपए की आय प्रपोज की है। साथ ही 11824.50 लाख का प्रस्तावित खर्च होना भी बताया है। प्राधिकरण ने पूंजीगत प्राप्तियों में 55.31 व पूंजीगत खर्च में 67.21 फीसदी की वृि1द्ध की है।

12246.62 लाख घाटे का बजट

प्राधिकरण द्वारा फाइनेंशियल इयर 2016-17 के लिए कुल प्रस्तावित प्राप्तियां 200115 लाख के सापेक्ष कुल प्रस्तावित खर्च 212361.62 लाख करते हुए लगभग 12246.62 लाख घाटे का बजट तैयार किया है। इस घाटे की पूर्ति पिछले अवशेष से की जाएगी।

आचार संहिता लागू होने के पहले

मीडिया से बातचीत में केडीए वीसी ने कहा कि नए फाइनेंशियल इयर के बजट में जो भी नई योजनाएं लाई जा रही हैं, उनका क्रियान्वयन अक्टूबर-नवम्बर तक जरूर कर लिया जाएगा। इसके बाद विधानसभा चुनाव-2017 की आचार संहिता लागू होने की संभावना है। जिसकी वजह से आगे नए विकास कार्य नहीं कराए जा सकेंगे। हालांकि जो कार्य चल रहे होंगे उनमें कोई रुकावट नहीं आएगी।

नए बजट की खास बातें

- कई नई योजनाएं लाई जा रही हैं

- आचार संहिता का ख्याल रखा जाएगा

- नया बजट 212361.62ाख का है

- 15 मार्च 2016 तक 12,909.49 लाख की इनकम हुई।

- 2016-17 के लिए 20,726.80 लाख की इनकम प्रस्तावित

- नए बजट में 12819.70 लाख रुपए का खर्च प्रस्तावित

- नई और अपूर्ण योजनाओं के लिए 184893 लाख रुपका बजट

- लगभग 12246.62 लाख घाटे का बजट

किदवईनगर में मिलेंगे फ्लैट

नए फाइनेंशियल इयर में केडीए ने ओ ब्लॉक किदवईनगर में टू बीएचके फ्लैट का तोहफा देने की तैयारी की है। केडीए वीसी के मुताबिक लगभग 500 फ्लैट बनाए जाएंगे। जो एलआईजी (लोअर इनकम ग्रुप) व एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) श्रेणी के होंगे। इस तरह के फ्लैट अभी तक केडीए ने दक्षिण क्षेत्र में नहीं बनाए हैं। इन फ्लैट्स की हाथों हाथ बिक्री होने की पूरी संभावना है।

कालपी स्कीम में मिलेंगे प्लॉट

पनकी भौसिंह में न्यू ट्रांसपोर्टनगर के पास आठ हेक्टेयर जमीन पर प्लॉट निकालने की भी तैयारी हो रही है। वीसी के मुताबिक करीब 250 प्लॉट निकाले जाएंगे। यह प्लॉट उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होंगे जो ट्रांसपोर्टनगर में कर्मचारी अथवा ट्रांसपोर्टर होंगे। हालांकि यह स्कीम ओपन टू ऑल है। जिसमें कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। प्लाटों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा।