दशकों पुराना है सिस्टम

केस्को का पावर सप्लाई सिस्टम जर्जर है। करीब दो दर्जन सबस्टेशंस व स्विचिंग सबस्टेशन में तो 4-4 दशक पुराने ऑयल सर्किट ब्रेकर लगे हुए हैैं। जो आए दिन खराब हो जाते हैं। यही हादसों की वजह साबित होते हैं। कुछ ऐसा ही हाल इलेक्ट्रिसिटी पोल व इलेक्ट्रिसिटी लाइन का है। कब पोल टूट जाए और कब इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूट कर गिर जाए? कोई भरोसा नहीं है। दर्जनों की संख्या में ट्रांसफॉर्मर्स बिना सुरक्षा इंतजामों के रखे हुए हैैं।

बाल-बाल बचे एसएसओ

फ्राइडे को म्योर मिल सबस्टेशन के फीडर नम्बर 5 की ट्राली में धमाका हो गया था। जिसकी चपेट में एसएसओ गंगा प्रसाद आ गए थे। जिससे उनके हाथ में चोट लग गई थी। मगर ओमप्रकाश ऐसा खुशकिस्मत नहीं रहा। सैटरडे सुबह 10.30 बजे करीब वह स्विच ब्रेकर ट्राली ऑन कर रहा था। तभी धमाके के साथ वह फट गई। चिंगारियां निकलीं और गरम तेल उसके चेहरे, हाथ व पैरों में पड़ा और वह वहीं गिर गया। तेज आवाज होने से सबस्टेशन में अफरातफरी मच गई। एसएसओ गंगाप्रसाद समेत अन्य इंपलाइज दौड़े। आनन-फानन में उसे उर्सला ले गए, जहां गंभीर हालत देखकर प्राइवेट हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया।  

सर्वोदय नगर में भी धमाका

म्योर मिल से पहले सर्वोदय नगर सबस्टेशन में सुबह 7.30 बजे करीब ब्रेकर में धमाका हुआ। ये तो अच्छा था कि पॉवर रोस्टरिंग की वजह से एसएसओ डीपी सिंह व अन्य इम्प्लाइज नजदीक नहीं थे। मगर धमाके की वजह से पूरा सबस्टेशन बन्द हो गया और फिर करीब तीन घंटे बाद चालू हुआ। धमाके से सबस्टेशन में मौजूद इंम्प्लाइज हैरत में जरूर पड़ गए क्योंकि सुबह 6.25 बजे ही पावर रोस्टरिंग हो गई थी और 8 बजे के करीब खत्म हुई। इन घटनाओं से आप खुद ही केस्को के पावर सप्लाई सिस्टम का अन्दाजा लगा सकते हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

-बाकरगंज चौराहे पर इलेक्ट्रिसिटी लाइन सही करते वक्त करंट की चपेट में आकर प्राइवेट केस्को इम्प्लाइ की मौत

- कैन्ट में करंट की चपेट में आकर फूलबाग सबस्टेशन के इम्प्लाइ की मौत

- परेड मुर्गा मार्केट के पास करंट की चपेट में आकर सीढ़ी से गिरकर इम्प्लाइ की मौत

-गुजैनी, दबौली में ट्रांसफॉर्मर का फाल्ट बनाते हुए इंपलाइ की चिपककर मौत

-बिजलीघर में फ्लैश ओवर की चपेट में आकर एक इम्प्लाइ की मौत

-छबीलेपुरवा सबस्टेशन में फ्लैश ओवर से 3 इंपलाइज हुए घायल

-जरीबचौकी सबस्टेशन में फ्लैश होने से एसएसओ रामभजन घायल

-फजलगंज में धमाके से तत्कालीन एसएसओ मनोज झुलसे

ये सबस्टेशंस खस्ताहाल हैं

मालरोड, साइकिल मार्केट परेड,

 म्योर मिल, ग्वालटोली, आरपीएच ओल्ड, बिजलीघर, चमनगंज, जवाहर नगर, आलूमंडी कोपरगंज, अफीमकोठी, छप्पर मूलगंज, खासबाजार, फूलबाग, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट, घंटाघर, दालमंडी, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, फजलगंज, गुमटी, शास्त्रीनगर, हैरिसगंज आदि।