कानपुर(ब्यूरो)। केस्को का पुराना सिस्टम है कि एक लाइन में फॉल्ट आने पर फीडर ही बंद कर दिया जाता है। इससे उस फीडर से जुड़े सभी ट्रांसफार्मर्स बंद हो जाते हैैं। इसकी वजह से हजारों लोगों को बेवजह बिजली न आने की परेशानी उठानी पड़ती है। अब ये सिस्टम खत्म किया जा रहा है। आने वाले समय में एक ट्रांसफॉर्मर में कोई खराबी आने या डैमेज होने पर पूरे एरिया के हजारों घरों की लाइट गुल नहीं होगी। केस्को ने ट्रांसफॉर्मर्स में टीपीएमओ और फ्यूज सेट लगाने की तैयारी की है। इनके लगने से जो ट्रांसफॉर्मर खराब या डैमेज होंगे, केवल उन्हीं से जुड़े घरों की लाइट गुल होगी। इन्य क्षेत्र के लोगों की बिजली चालू रहेगी।

एक साथ हजारों घर अंधेरे में
अब तक किसी ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज जलने, ऑयल लीकेज होने आदि कोई भी खराबी आने पर केस्को इम्प्लाई हादसे के डर से पूरे 11 केवी शटडाउन ले लेते हैं। जिससे उस 11 केवी फीडर से जुड़े सभी डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसंफार्मर बन्द हो जाते हैं और हजारों घरों की बिजली गुल हो जाती है। इसी तरह केवल एक ट्रांसफॉर्मर्स डैमेज होने पर भी फीडर से जुड़े हजारों लोग घंटों बिजली संकट से जूझा करते हैं। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 372 ट्रांसफॉर्मर डैमेज हुए थे। इसी तरह फाइनेंशियल ईयर 21-22 में भी डैमेज ट्रांसफॉमर्स की संख्या 300 से अधिक रही थी। इसके अलावा मेंटीनेंस, ऑयल लीकेज, लग कटने, सर्विस केबल में फाल्ट, जम्फर उडऩे आदि वजहों से 11 केवी फीडर का शटडाउन लिया जाता है।

करीब 4.5 करोड़ रूपए खर्च आएगा.
केस्को इस समस्या के हल के लिए 1800 टीपीएमओ और 1800 ड्राप आउट फ्यूजसेट लगाएगा। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक एक टीपीएमओ सेट की कुल कीमत लगभग 15 हजार और डीओ फ्यूजसेट की 10 हजार है। इस तरह 1800 टीपीएमओ और डीओ फ्यूजसेट लगाने पर तकरीबन 4.5 करोड़ रूपए खर्च आएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर यूपीपीसीएल की सैद्धान्तिक सहमति मिल गई। इससे जिस ट्रांसफॉर्मर में खराबी आएगी, उसे बन्द कर काम किया जा सकेगा। यह टीपीएमओ और फ्यूजसेट स्काडा एरिया वाले कम्पनी बाग, बीएस पार्क, भैरोंघाट, फूलबाग, सरसैयाघाट, म्योर मिल सिविल लाइंस, सीएसए आदि केस्को सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में नहीं लगाए जाएंगे। क्योंकि स्काडा के अंर्तगत पहले ही वह कन्ट्रोल रूम से ट्रांसफॉर्मर बन्द व चालू करने का सिस्टम लगाया जा रहा है।

शहर में 6900 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर
सिटी में डोमेस्टिक, कामार्शियल, इंडस्ट्रियल आदि मिला कर केस्को के 6.93 लाख कन्ज्यूमर हैं। इन कन्ज्यूमर्स की घर, दुकानें व फैक्ट्री आदि रोशन करने के लिए केस्को ने 6900 से अधिक डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगा रखे हैं। ये ट्रांसफॉर्मर 63,100, 160,250,400 व 630 केवीए कैपेसिटी के हैं.जो कि 543 फीडर(11केवी) से जुड़े हुए हैं। एक-एक 11 केवी फीडर पर कैपेसिटी के मुताबिक 10 से लेकर 20 तक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं।
-----
- 6.93 लाख हैं कन्ज्यूमर्स की संख्या
-- 11 केवी फीडर्स की संख्या--543
-- डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स की संख्या 6905
-- इतने कैपेसिटी के ट्रांसफॉर्मर - 63, 100, 160, 250, 400 व 630 केवीए
------
सिटी में लगे ट्रांसफॉर्मर
डिवीजन-- ट्रांसफॉर्मर्स की संख्या
बिजलीघर परेड-- 357
फूलबाग-- 376
नवाबगंज-- 522
आलूमंडी--175
जरीबचौकी--252
दादा नगर-- 763
गुमटी-231
किदवई नगर-313
बर्रा विश्व बैंक-- 191
गोविन्द नगर 228
पराग डेयरी-- 235
जाजमऊ-- 509
हैरिसगंज-- 386
नौबस्ता-- 419
दहेली सुजानपुर-- 367
हंसपुरम-- 235
कल्याणपुर--258
रतनपुर-- 296
विकास नगर-- 364
सर्वोदय नगर--428