गांधीगीरी कभी भी रेलिवेंस के बाहर नहीं होती। बेशक आपको लगने लगे कि यह एक पुरानी और चलन से बाहर की चीज है लेकिन सच यही है कि बापू से लेकर अन्ना  तक हर किसी ने साबित किया है कि गांधी जी की आइडियलॉजी किसी एक दौर के लिए नहीं बल्कि हर दौर के लिए सही और रेलिवेंट है।

यूं तो एलिगेंट और इण्डियन लुक के लिए खादी हमेशा ही प्रिफर की जाती रही है। लेकिन अन्ना ने गांधी को फिर से फैशन में ला दिया है और इसी लिए खादी से बनी ड्रेसेज फैशन वर्ड में अपना असर दिखाने लगी हैं।

gandhi-topi

गांधी जी के स्टाइल में सबसे ज्यादा फेमस है उनकी टोपी जो गांधी टोंपी के नाम से ही फेमस है। ट्रेंड में लौट आयी है गांधी टोपी।
khadi-kurta

दूसरी जिस ड्रेस पर गांधी जी का स्टैंप है वह है खादी कुर्ता जो शुरू से लेकर आज तक कैजुअल और ट्रेडिशनल दोनों तरह के फैशन में अपनी प्रेजेंस बनाए हुए है।

girls-kurta

गर्ल्स में भी खादी के कुर्तो की काफी डिमांड रहती है। खास तौर पर उन गर्ल्स में जो सोशलाइट या इंटलेक्चुबल इलीट क्लास में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।

Khadi-Saree

खादी को सर्पोट करते टाइम गांधी जी ने भी नहीं सोचा होगा कि आने वाल दिनों में खादी की साड़ी मार्डन इलीट क्लास की फेवरिट बन जाएगी। आज कल खादी की साड़ी हैं हाटेस्ट  फैशन वियर।