कानपुर (ब्यूरो)। काकादेव थानाक्षेत्र के शास्त्री नगर में पिंक टॉयलेट को लेकर बीजेपी और सपा के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस सभी को किसी तरह से समझा-बुझाकर थाने ले गई, लेकिन वहां पर मामला और गरमा गया। आक्रोशित लोगों ने चौकी में घुसकर कागज फेंक दिए। एसीपी और कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की की। हंगामे की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। करीब एक घंटे बाद डीसीपी सेंट्रल मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से मामला शांत कराया।
इसलिए हुआ हंगामा
नगर निगम में मुख्य बाजारों में पिंक टॉयलेट लगवाने का प्रपोजल पास हुआ था। इसी के तहत शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास सपा पार्षद विनोद गुप्ता अपने भांजे विनय गुप्ता के साथ भूमि पूजन करा रहे थे। तभी वहां बीजेपी मंडल अध्यक्ष वात्सेय त्रिपाठी पहुंचे। उन्होंने पिंक टॉयलेट बनााने का विरोध किया। आरोप है कि वात्सेय त्रिपाठी ने पैर से भूमि पूजन की ईंटें गिरा दी। इस पर विनोद और उनका भांजा नाराज गाली गलौज करने लगा। दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग आमने सामने आए गए। इसी बीच एसीपी स्वरूप नगर शिखर, काकादेव और नजीराबाद की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद दोनों पक्षों को चौकी लाया गया, जहां लोगों ने चौकी में रखे कागज फेंक दिए। हंगामा और भीड़ बढऩे पर दोनों पक्षों को काकादेव थाने ले जाया गया।
पार्षद को दिखाए जूते
थाने में पुलिस ने पार्षद और उनके भांजे को ऑफिस में बिठाकर बातचीत शुरू की। तभी दूसरे पक्ष के लोग ऑफिस में जबरन घुसने लगे। इसके बाद इंस्पेक्टर के कमरे में दोनों पक्षों को बुलाया गया तो उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी अंदर घुस गए और हंगामा शुरू कर दिया। नाराज भाजपाइयों ने काकादेव थाना घेर लिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। साथ ही सपा पार्षद को जूते भी दिखाए। बाद में डीसीपी सेंट्रल एसके गौतम ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया।
पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य
पूर्व पार्षद ने बताया कि सभी इस बात का विरोध कर रहे हैं कि जब पहले से ही यहां पर सामुदायिक शौचालय है तो नया क्यों बनाया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया है।