कानपुर (ब्यूरो)। नजीराबाद पुलिस ने 9 मार्च को सरेशाम युवती की किडनैपिंग के आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने सर्विलांस की हेल्प से 11 मार्च को युवती को बरामद कर लिया था, जबकि आरोपी फरार चल रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रेमिका ने मिलने से इन्कार कर दिया था, जिसकी वजह से वह बदहवास हो गया था। पीडि़ता का आरोप है कि पहले प्रेमी ने उसकी पिटाई की और फिर उसका मोबाइल छीन लिया। आरोपी ने उसे अपने दोस्त के घर बंधक बनाया था।
एक तरफा प्यार में
नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली मोना चौहान ने बताया कि उनकी 22 साल की बेटी गुमटी के एक कॉस्मेटिक्स शॉप पर काम करती थी। 9 मार्च को वह काम पर तो गई। लेकिन, वापस घर नहीं लौटी। मां ने काफी तलाश की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने नजीराबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस ने जांच शुरू की। अगले दिन युवती को शास्त्री नगर के एक घर से बरामद कर लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके साथ शॉप में काम करने वाला युवक मो। नियाज एकतरफा प्यार करता था। उसकी हरकतें बढऩे पर बातचीत बंद की, तो उसे अखरने लगा। इतना ही नहीं दूसरों से भी बातचीत पर आपत्ति करने लगा।

युवती को किडनैप करने के आरोपी मो। नियाज को गुरुवार को छापेमारी करके अरेस्ट कर लिया है। मो। नियाज से पूछताछ की जा रही है.उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी
कौशलेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद