कानपुर (ब्यूरो)। गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव के तीसरे दिन बड़ी संख्या में लोग मोतीझील स्थित धार्मिक दीवान में पहुंचे। जहां हजूरी रागियों ने शबद कीर्तन की गंगा बहाकर संगत को निहाल कर दिया। इस मौके पर मोतीझील लॉन में लंगर भी आयोजित किया गया। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर छका।
शबर कीर्तन की बही गंगा
गुरु पर्व के मुख्य समारोह की शुरुआत श्री सुखमनी साहिब के पाठ से हुई। इसके बाद सिमरन साधना व आनन्द साहिब एवं अमृत वेले की अरदास हुई। इसके बाद शबद, कीर्तन की गंगा बही। सतप्रीत सिंह ने तुम हो सब राजन के राजा आपे आप गरीब नवाजा, साची प्रीत हम तुम सियो जोरी और हजूरी रागी जगतार सिंह तहि प्रकाश हमारा भयो, पटना साहिब विखे भव लयो हम बैठे तुम देहो असिसां, तुम राजा राजन के ईसाशबद, कीर्तन गाकर संगत को निहाल किया।

आईजी रेंज जोगिंदर पुनिया, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीएम विशाख जी, म्यूनिसिपल कमिश्नर शिवशरणरप्पा को आदि को पौधा देकर सम्मानित किया। यहां श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लार्ड, सुखविंदर सिंह भल्ला लाडी, मोहन सिंह झास, मंजीत सिंह सागरी, हरमिंदर सिंह लोगोवाल आदि थे।