अमरीका की एंटी डोपिंग एजेंसी (यूएसएडीए) ने ये घोषणा तब की है जब लांस आर्मस्ट्रांग ने एक बयान में कहा कि वो अब डोपिंग के मामले में अपना बचाव नहीं करेंगे। उनका दावा था कि 10 साल से इस मामले में अपना पक्ष रखते-रखते वो थक चुके हैं।

आर्मस्ट्रांग के इस बयान के बाद यूएस एंटी-डोपिंग एजेंसी (यूएसएडीए) का कहना है कि लांस आर्मस्ट्रांग पर साइकलिंग को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और सभी सात पदक छीन लिए जाएंगे। लांस आर्मस्ट्रांग पर रेस में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित दवाओं और स्टीरॉयड्स का सेवन करने का आरोप लगाया है।

लांस आर्मस्ट्रांग का कहना है कि वो पूरी तरह निर्दोष हैं लेकिन अपने बचाव की लड़ाई को अब विराम देना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें और उनके परिवार को काफी दुख पहुंच रहा है। आर्मस्ट्रांग ने 2011 में खेल से औपचारिक रुप से सन्यास ले लिया है।

यूएसएडीए का कहना है कि आर्मस्ट्रांग 1996 से प्रतिबंधित दवाएं ले रहे थे जिनमें रक्त का प्रवाह बढ़ाने वाले स्टीरॉयड्स शामिल हैं। यूएसएडीए के मुताबिक आर्मस्ट्रांग ने साइकिल प्रतियोगित में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में भी डोपिंग को बढ़ावा दिया। संस्था के मुताबिक कई खिलाड़ी लांस आर्मस्ट्रांग के खिलाफ बोलने को तैयार हैं।

International News inextlive from World News Desk