कानपुर(ब्यूरो)। नगर निगम की इनकम बढ़ाने के लिए प्रापर्टी टैक्स के बकायेदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके अलावा नई प्रापर्टी को भी टैक्स के दायरे में लाने की कवायद तेज कर दी गई है। नई प्रापर्टी के असेसमेंट कराने पर खासतौर पर बल दिया गया। इसके अलावा विवादित प्रापर्टी पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वसूली करने का भी निर्देश दिया गया।

जीआईएस सर्वे के अनुसार वसूले टैक्स
हाउस टैक्स वसूली को लेकर अपर नगर आयुक्त सेकेंड जगदीश यादव ने जोन एक और चार के टैक्स अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि बकाएदारों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही जीआईएस सर्वे के तहत ऐसे प्रापर्टी, जिनके हाउस टैक्स में बढ़ोतरी हुई है , की विधिवत जांच कराकर वसूली करने के आदेश दिए। ।

विवादित प्रापर्टी का भी कर निस्तारण
जोन स्तर पर नई प्रापर्टी के टैक्स निर्धारण कराए जाने की कार्रवाई पर विशेष बल दिया जाए। जोनल अफसरों को आदेश दिया कि अभियान चलाया जाएगा। साथ ही विवादित प्रापर्टी का भी निस्तारण कराया जाए। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली करने में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

बकाएदारों की लिस्ट होगी चस्पा
जोन दो को छोड़कर अन्य पांच जोनों ने अभी तक बकाएदारों की सूची नहीं दी है। केवल जोन दो ने 10 बकाएदारों की सूची लगाई है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने जोनल अफसरों को आदेश दिए है कि जोनवार बकाएदारों की सूची तैयार करके वार्ड और जोनल ऑफिस में चस्पा की जाए।