कानपुर(ब्यूरो)।बिहार के बेगूसराय के राजेश दादानगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपन में जॉब करते हैं। सैटरडे वह सेंट्रल स्टेशन पर रिजर्वेशन हॉल पर टिकट बुकिंग कराने के लिए पहुंचे थे। कई बार इधर-उधर घूमने के बाद मायूस नजर आए। बोले-बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में टिकट चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिली। स्टेशन के आसपास टिकट एजेंट से भी संपर्क किया पर हल नहीं निकला। कहा कि अब बस से ही जाएंगे।

फेस्टिवल के करीब आते ही ट्रेनों में भी रिजर्वेशन टिकट के लिए मारामारी के हालात बन गए हैं। दिल्ली-बिहार की ट्रेनों में स्लीपर व एसी क्लास में लंबी वेटिंग चल रही है। दिल्ली, मुंबई से पूर्वोत्तर के जिलों और बिहार आदि के पैसेंजर घर वापसी के लिए ङ्क्षचतित हैं। कानपुर व आसपास भी औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसे कामगारों की बड़ी संख्या है। जो ट्रेन से त्योहार पर वापसी करते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक कराने में अभी से वेटिंग सूची दिखाने लगा है। रेलवे आफिसर्स का कहना है कि फेस्टिवल सीजन में रूटीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

दो दर्जन ट्रेनें चल रहीं कैंसिल

पंजाब के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण पिछले तीन दिन से 15 ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं। इसलिए भी समस्या खड़ी हुई है। इसके साथ ही रेलवे ने पिछले दिनों पैसेंजर कम मिलने का हवाला देते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। जिसका प्रभाव पड़ा है।