कानपुर (ब्यूरो)। अयोध्या में भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। रामलला के दर्शन को जाने वाले भक्तों की संख्या इस कदर बढ़ गई है कि उस रूट की ट्रेनों में फरवरी तक लंबी वेटिंग चल रही है। यहां तक कि वीआईपी टे्र्रन से लेकर लोकल ट्रेनों में भी राम भक्तों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से लेकर आउटर स्टेशनों में तत्काल टिकट के लिए भी विंडो में लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। ये हाल तब है जब रेलवे ने पहले से ही अयोध्या के लिए कई ट्रेनें चला दी हैं।

अमृत भारत में 140 से अधिक वेटिंग
राम भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने लगभग दो सप्ताह पूर्व ही नॉन एसी अमृत भारत अयोध्या स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार वाया अयोध्या व कानपुर चलती है। अयोध्या के लिए वीआईपी ट्रेन तो छोडि़ए, अमृत भारत नॉन एसी ट्रेन में भी फरवरी के एंड तक 140 से अधिक वेटिंग शो हो रही है। यह हालात सिर्फ नार्मल ट्रेनों का नहीं बल्कि अयोध्या जाने वाली अधिकतर ट्रेनों का है। वहीं आसपास के जिलों से तो लोग रोडवेज बसों और अन्य साधनों से पहुंच रहे हैं।

स्लीपर से एसी तक हाउसफुल
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या रूट की ट्रेनों में पैसेंजर्स का लोड कई गुना बढ़ गया है। हालात ऐसे हंै कि कैफियत एक्सप्रेस से लेकर फरक्का एक्सप्रेस तक के थर्ड से सेकेंड एसी कोच में भी फरवरी के दूसरे सप्ताह तक 5 से 10 वेटिंग शो कर रहा है। क्योंकि रूट में पैसेंजर्स का लोड कई गुना बढ़ गया है। लिहाजा जर्नी डेट तक वेटिंग टिकट कंफर्म होने तक की उम्मीद नहीं है।

भीड़ देख वंदेभारत कैंसिल
अयोध्या में राम लला दर्शन को जाने वाले वीआईपी भक्तों के लिए रेलवे ने लगभग दो सप्ताह पूर्व अयोध्या से आनंद विहार के लिए वीआईपी ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया था। जोकि अयोध्या में भक्तों की अधिक भीड़ होने की वजह से शुभारंभ होने के एक सप्ताह के बाद ही अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है। इसकी वजह से वीआईपी भक्तों की समस्या भी बढ़ गई है।