- एक लडकी मेरी जिंदगी में आई। वो मुझे पसंद थी। प्रॉब्लम ये थी कि उसका पहले से एक ब्वॉयफ्रेंड था। हम दोनों एक ही घर में किराए पर रहते थे। जब उसका ब्वॉयफ्रेंड उसको छोडक़र चला गया, तो मैंने उसे प्रपोज किया और उसने एक्सेप्ट भी कर लिया। अब उसका ब्वॉयफ्रेंड फिर से उसकी लाइफ में आ गया है तो वो मुझे सिर्फ अच्छा दोस्त मानती है। वह हम दोनों से ही बात करती है। मैं उससे प्यार करता हूं लेकिन वह अपने एक्सब्वॉयफ्रेंड से प्यार करती है। मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या करूं?

Akash

वो आपको एक बार छोड़ कर अपने एक्सब्वॉयफ्रेंड के पास दोबारा चली गई है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह कभी भी आपसे प्यार नहीं करती थी। आपको खुद भी को इस बात के लिए तैयार करना होगा और समझाना होगा। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप उसकी फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करते हुए खुद को उसका अच्छा दोस्त ही बने रहने दें। यह जरूरी नहीं है कि जिसे आप प्यार करते हों वो आपको मिल ही जाए। आप अपनी आगे की लाइफ पर ध्यान दीजिए और अच्छा करियर बनाइये। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। आप अपनी लाइफ में खुद इतने बिजी हो जाएंगे कि कुछ याद ही नहीं रहेगा।

- पड़ोस की एक लडक़ी मुझे बहुत अच्छी लगती है। उसका मेरे घर आना जाना भी है। एक बार मेरी उससे रास्ते में करियर और दूसरी चीजों को लेकर बातें भी हुई.  मैं उसके लिए अट्रैक्शन फील कर रहा हूं। क्या मुझे अपनी फीलिंग्स उससे शेयर करनी चाहिए।

Rajesh

बिल्कुल नहीं। आपको उसकी कंडिशन का भी ख्याल रखना चाहिए। बेहतर होगा कि आप पहले उससे अच्छी दोस्ती करें। उसे समझें और उसे भी मौका दें कि वह आपको समझे। फिर आपको लगे कि वह आपके साथ कम्फर्ट फील कर रही है तो आप उससे आगे बात करने के बारे में सोच सकते हैं।

- मेरे ऑफिस में मेरी एक कलीग है जिसको मैं बेहद प्यार करता हूं। वह भी मुझे चाहती है लेकिन वह मुझसे अपनी कोई भी बात शेयर नहीं करती है। उसे हमेशा इस बात की इनसिक्योरिटी रहती है कि मैं उसकी बातें किसी दूसरे इंप्लाई से शेयर कर दूंगा। मैं उसपर बहुत भरोसा करता हूं और उसे यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं उसका खयाल रखूंगा। प्लीज मुझे सजेस्ट करिए कि मैं क्या करूं?

Amit

सबसे पहले तो आपको उसे यकीन दिलाना होगा कि आप उसे सच्चा प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। यह तभी पॉसिबल है जब आप एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे। एक-दूसरे की फीलिंग्स को समझेंगे। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि एक तरफ से कुछ चीजों को लेकर इनसिक्योरिटी ज्यादा हो जाती है, उसे आप ही दूर कर सकते हैं। आप उसके साथ बैठकर बात करिए और इसका हल निकालिए। उसे बताइये कि आप अपने रिलेशन को दूसरों से डिस्कस नहीं करते हैं।

- मैं अपने कॉलेज के एक लडक़े से प्यार करती थी लेकिन उसके घर वालों ने उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ करवा दी। अब वो शादी के बाद भी मुझसे मिलता है और मुझसे दोबारा शादी करने की बात कहता है। मैं उसे समझाती हूं फिर भी वह अपनी जिद्द नहीं छोड़ता मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं।

Nimisha

अब जबकि उस लडक़े की शादी हो चुकी है तो आपका उससे मिलना बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे आपकी और उसकी फैमिली डिस्टर्ब होगी। उसे स्ट्रिक्टली मिलने से मना कर दें। उसे बताएं कि अगर उसने आपकी बात नहीं मानी तो आप अपने घरवालों को इस बारे में बता देंगी।