मार्केट में ग्रोथ

लंदन की मार्केट सर्वे कंपनी यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के मुताबिक, ‘ग्लोबल इकॉनमिक क्राइसिस के बावजूद साउथ कोरिया में पिछले साल स्किन की देखभाल वाले प्रोडक्ट्स का मार्केट 10 परसेंट बढ़ा है। देश की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनी एमोर पैसिफिक का कहना है कि ये ग्रोथ 14 परसेंट तक थी। कंपनी के मुताबिक साउथ कोरिया में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का मार्केट सालाना 90 करोड़ डॉलर का है। 26 साल के यू जीन एक बिजनेस मैनेजमेंट स्टूडेंट हैं जो कि अपने चेहरे पर एक फेमस फाउंडेशन यूज करते हैं जिसका नाम है बीबी क्रीम। इसके साथ ही वो स्किन की देखभाल करने वाले पांच अन्य प्रोडक्ट्स भी यूज करते हैं जिनमें फेशियल क्लेंजर, एन्टी एजिंग मॉश्चराइजर और आंखों की क्रीम शामिल है। वो कहते हैं, ‘मेरे चेहरे पर बहुत मुहांसे थे, लेकिन बीबी क्रीम ने मेरे चेहरे को बहुत बेहतर बना दिया है और लोग अब कहने लगे हैं कि मैं ज्यादा हैंडसम लग रहा हूं.’बीबी क्रीम का यूज  प्लास्टिक सर्जरी बिजनेस में ट्रीटमेंट के बाद पेशेंट्स के दाग मिटाने में होता है.अब इस क्रीम का यूज बड़े स्केल पर मेल्स और फीमेल्स दोनों कर रहे हैं।

 

बीबी क्रीम

यू जीन बताते हैं कि बीबी क्रीम का यूज उन्होंने तब शुरू किया था जब वो सेना में थे और सूर्य की तेज किरणों से बचाव के लिए इसका यूज करते थे। ‘एमोर पैसिफिक’ के लिम जुंग शिक का कैलकुलेशन है कि साउथ कोरिया के करीब 20 परसेंट मेल कभी-कभी चेहरे पर फाउंडेशन लगाते हैं और अब इसे बुरा नहीं माना जाता, इससे कोरियाई मेल की ट्रेडिशनल इमेज प्रभावित नहीं होती। वो कहते हैं, ‘पश्चिम में अगर लडक़े मेकअप Men beautyलगाएं और कुछ लडक़े अगर मेकअप स्टोर में चले जाएं तो लोग यही समझेंगे कि वो होमोसेक्सुअल हैं, लेकिन साउथ कोरिया में ऐसा नहीं है.’ साउथ कोरिया में स्कूल छोडऩे वाले 80 परसेंट बच्चे हायर एजुकेशन हासिल करते हैं। उनके लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी के लिए बहुत कड़ा कांप्टीशन है। युवाओं में अनइंप्लॉयमेंट का परसेंटेज नेशनल एवरेज का दोगुना है।

 

महिलाओं की नजर

‘लडक़े अगर मेकअप करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम स्ट्रांग दिखना चाहते हैं, हम तो बस ये चाहते हैं कि अच्छा दिखें। यहां इंप्लॉयमेंट का माहौल काफी कांप्टीटिव है। अगर आप अटै्रक्टिव दिखते हैं तो लोग आपके बारे में बेहतर राय बनाते हैं.’ लेकिन साउथ कोरिया की महिलाएं इस चेंज के बारे में क्या सोचती हैं। कैपिटल सिओल में कॉस्मेटिक की एक दुकान पर खरीदारी कर रही एक महिला कहती हैं, ‘मेल अपना खयाल रख रहे हैं, अट्रैक्टिव दिखना चाह रहे हैं, ये तो अच्छी बात है.’ लेकिन आइलाइनर और लिपिस्टिक का यूज करने वाले मेल्स के बारे में उनकी राय इतनी अच्छी नहीं थी।