कानपुर (ब्यूरो)। जीटी रोड का मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर लगभग तैयार है। अब पुल को अंतिम रूप दिया जा रहा है, उसमें सुरक्षा बंदोबस्त करने के साथ-साथ रंगाई और मार्किंग का कार्य कराया जा रहा है। अभी लाइङ्क्षटग लगाई जानी हैं। इसलिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के जिम्मेदारों ने 17 अप्रैल से वाहनों के लिए खोलने की तैयारी की है। इसके बाद आइआइटी गेट से अलीगढ़ तक जीटी रोड के

चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
जीटी रोड के आइआइटी गेट से लेकर कन्नौज के मैनपुरी सीमा तक 132 किलोमीटर के चौड़ीकरण कराकर फोरलेन निर्माण की कमान एनएचएआइ के परियोजना निदेशक कानपुर-कन्नौज खंड को सौंपी गई थी। उसमें जीटी रोड का 72 किमी हिस्सा कन्नौज और 60 किमी कानपुर जिले में है। मंधना के एलीवेटेड फ्लाईओवर के 1.5 किमी हिस्से को छोडक़र शेष कार्य पूरा हो चुका है। मंधना के एलीवेटेड फ्लाईओवर का कार्य हाईटेंशन लाइन की शिङ्क्षफ्टग और पूर्वोत्तर रेलवे से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) न मिलने के चलते लंबे समय तक अधूरा पड़ा रहा।

सभी उड़चनें दूर होने के बाद एलीवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य तेजी आई है। तीनों स्पैन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। स्लैब की ढलाई करने के बाद उसकी तराई का कार्य चल रहा है। एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक अजय ङ्क्षसह ने बताया कि पुल के आधार की मजबूती के लिए तराई का कार्य चल रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। फिर एलीवेटेड फ्लाईओवर की फिनिङ्क्षशग, सुरक्षा बंदोबस्त, सडक़ की मार्किंग और लाइङ्क्षटग आदि लगाई जाएंगी।