- नवरात्रि शुरू होते ही लौटी सर्राफा बाजार की चमक, चांदी की ज्वैलरी से लेकर मूर्तियों और सिक्कों की बढ़ी डिमांड

KANPUR:

नवरात्रि शुरू होते ही बाजार में रौनक लौट आई है। खास तौर से सर्राफा बाजार की रौनक लौट आई है। ज्वैलर्स भी कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स लाए हैं। वहीं सदाबहार चांदी की चमक भी बढ़ गई है। चांदी के सिक्कों से लेकर मूर्तियां व ज्वैलरी के साथ भी कई ऑफर्स आए हैं। हालाकि कई ज्वैलर्स का मानना है कि सीजन के साथ इसकी कीमतें भी बढ़ेगी लेकिन सोने के मुकाबले इसकी डिमांड पहले की ही तरह रहेगी।

सिल्वर फैक्ट्स -

- प्योर सिल्वर सॉफ्ट होता है इसलिए इसमें कई दूसरे मेटल्स भी मिलाए जाते हैं।

- कॉपर का यूज सिल्वर में सबसे ज्यादा होता है

- स्टर्लिग सिल्वर ज्वैलरी में 92.5 परसेंट प्योर गोल्ड होता है इसमें 7.5 परसेंट एलॉय मिलाया जाता है

- चांदी के सिक्कों में 90 परसेंट प्योर सिल्वर और 10 परसेंट अलॉय मेटल हेाता है

- सिल्वर का यूज डेंटल साइंस में भी फिलिंग के लिए होता है

- सिल्वर को मोती और सेमी प्रेशियस स्टोन के कांबीनेशन में पहना जा सकता है

अनुमािनत कीमतें

चांदी का रेट- 45,500 रुपए प्रति किलो

औसतन चांदी की बड़ी मूर्ति- 127 ग्राम- 6,300 से 6,500 रुपए

सबसे छोटी गणेश- लक्ष्मी की मूर्ति- 61 ग्राम तक- 3000 रुपए तक

हॉलमार्क वाले चांदी के सिक्के- 10 ग्राम- 495 रुपए

राजा- रानी के चांदी के सिक्के- 12 ग्राम- 550 रुपए

--------------------------

वर्जन-

चांदी का यूज इनवेस्टमेंट से लेकर मान्यताओं के हिसाब से पूजा पाठ में भी होता है। इससे ज्यादा डिमांड तो चांदी के सिक्कों की ही होती है। इसके अलावा हम अपने यहां चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की बड़ी रेंज लाए है।

- रूचिर रस्तोगी, आर लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स

चांदी के सिक्कों के अलावा अब चांदी के नोट का भी काफी चलन है। इसके अलावा सेमी प्रेशियस स्टोन ज्वैलरी में भी इसकी एक से बढ़ कर डिजाइन्स बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध है।

- मयंक गोयल, ओनर, कादंबरी ज्वैलर्स

सिल्वर की कीमतों में उतार चढ़ाव होता रहेगा। यह अच्छा इनवेस्टमेंट ऑप्शन है। इसके अलावा सिल्वर ज्वैलरी में भी काफी ऑप्शन्स है जिनकी कीमतें काफी कम हैं।

- सचिन सोनी, राजस्थान ज्वैलर्स

चांदी के आइटम्स गोल्ड के कंपेयर में कम कीमत के होते हैं। इस वजह से इनकी डिमांड हमेशा ही ज्यादा रहती है। चांदी के बर्तनों से लेकर लक्ष्मी गणेश की बेहद मनमोहक मूर्तियां भी हमारे यहां उपलब्ध हैं।

- वीरेंद्र मल्होत्रा, न्यू रोहित ज्वैलर्स, गुमटी नंबर-5