कानपुर (ब्यूरो) पहले भी यहां आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं,लेकिन इस बार लगी आग से अस्पताल कैंपस में तेजी से धुंआ उठा। जोकि वार्डों में भी भरने लगा। इस वजह से आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती मरीजों की सांसे फूलने लगी। आनन फानन में वहां काम कर रहे लोगों और गार्डों ने आग बुझाने का प्रयास किया। पहले फायर स्टींग्विशर से आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन लपटें तेज होने पर दमकल को सूचना दी गई। मालूम हो कि जिस स्क्रैप में आग लगी उसकी निलामी की तैयारी अस्पताल प्रशासन कर रहा था। स्क्रैप में इलाज में यूज होने वाले काफी उपकरण, पुरानी एक्सरे मशीनें, बेड, टेबल, कुर्सियां भी शामिल हैं। अस्पताल के एसआईसी प्रो.आरके मौर्या ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही नुकसान का भी पता लगा रहे हैं। आग की वजह से किसी मरीज का इलाज प्रभावित नहीं हुआ है। इस वार्ड के रेनेावेशन का काम चल रहा है।