भारत पर मढ़ा आरोप

वहीं दूसरी तरफ पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने इन विरोध प्रदर्शन के लिए भारत पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने उनके क्षेत्र में व्यवस्था को पटरी से उतारना चाहता है। इसके साथ ही आवाम के प्रदर्शन को कुचलने का जो वीडियो वायरल हुआ है। उसको भी उन्होंने गलत बताते हुए भारतीय मीडिया पर इसका आरोप मढ़ा है।

फिर कश्मीर का राग अलापा

सरताज अजीज ने एक बार कश्मीर का राग अलापा। उन्होंने पीओके में हुए विरोध से इंटरनेशनल कम्यूनिटी का ध्यान हटाने के लिए कश्मीर राग छेड़ते हुए कहा कि पाक यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के रिजाल्यूशन के मुताबिक इस विवाद का हल चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारती सेनाएं कश्मीर में आवाम की आवाज को दबा रही है। अजीज ने कहा कि पिछले दो दशकों में 90 हजार से ज्यादा कश्मीरी युवाओं को सेना ने मारा है।  

बेनकाब हुआ पाक

पीओके में जबरदस्त प्रदर्शन व उनको कुचलने के लिए पुलिस व सेना के क्रूरता भरी कार्यवाही ने पाक को बेनकाब करके रख दिया है। गुलाम कश्मीर के बाशिंदे पाकिस्तानी पुलिस और सेना पर ज्यादती के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि सेना व पुलिस महिलाओं को कैंपों में उठाकर ले जाती है। एक अन्य वीडियो में लोग यह कहते हुए पाए गए हैं कि उनके मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हो रहा है। लोग यह भी कह रहे हैं कि कश्मीर किसी की नियम से पाक का हिस्सा नहीं है। आवाम पाक की सरपरस्ती से आजादी चाहती है।

International News inextlive from World News Desk